Jabalpur Sikh Community News: पंजाब के कुछ इलाकों में खालिस्तान के समर्थन में की जा रही मांग का जबलपुर के सिख समाज ने विरोध किया. जबलपुर सिख समाज के सभी गुरुद्वारा के प्रधानों ने रविवार को संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता कर खालिस्तान की मांग करने वालों को गिरफ्तार किए जाने की आवाज बुलंद की है. इस दौरान जबलपुर सिख समाज के पदाधिकारियों ने मुखर होकर साफ किया कि सोची समझी साजिश के तहत खालिस्तान की मांग की जा रही है. यह देश को तोड़ने की साजिश है. वे इस मांग से इत्तेफाक नहीं रखते क्योंकि उन्हें शहर, प्रदेश और देश प्यारा है, लिहाजा वे खालिस्तान का समर्थन नहीं करते हैं. सिख समाज के प्रतिनिधियों ने कहा है कि पंजाब प्रांत पूरी तरह से शांत है, लेकिन कुछ लोग हैं जो खालिस्तान की मांग को हवा दे रहे हैं.


पूर्व मंत्री हरेंद्र जीत सिंह बब्बू ने कहा कि खालिस्तान के समर्थकों की गिरफ्तारी के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम पत्र भी जारी किया है. कल 14 मार्च को राजधानी भोपाल में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आ रहे हैं. सिख समाज के प्रतिनिधियों ने कहा है कि भोपाल में सिख समाज का प्रतिनिधि मंडल पंजाब के मुख्यमंत्री से मिलकर खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी करेगा.


खालिस्तानियों को गिरफ्तार करें


गुरुद्वारा प्रेम नगर स्थित दशमेश भवन में आयोजित एक बैठक में नगर के सिख समाज ने पंजाब और पंजाब के बाहर विदेशों में हो रही खालिस्तानी गतिविधियों में लिप्त खालिस्तानियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. बैठक में बताया गया कि सिख समाज खालिस्तान का विरोध करता है. गोरखपुर गुरुद्वारे के प्रधान रजिन्दर सिंह छाबड़ा ने कहा कि भारत अखंड है और अखंड ही रहेगा.


देश को तोड़ने की साजिश रचने वालों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश की उन्नति में सिख समाज का बड़ा योगदान है. बॉर्डर से जुड़ा पंजाब अत्यंत ही संवेदनशील क्षेत्र है, इसलिए केंद्र शासन का हस्तक्षेप अत्यंत ही जरूरी हो गया है. बैठक में जबलपुर के प्रमुख गुरुद्वारों और सिख संस्थाओं के प्रधान उपस्थित रहे.


मनाया गया शहीदी पर्व


देश विभाजन के दौरान शहीद हुए लोगों की याद में गुरुद्वारा प्रेम नगर में रविवार को धन पोठोहार बिरादरी समाज के तत्वावधान में शहीदी दिवस श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया. इस मौके पर देश के मशहूर रागी जत्था, कथाकारों और गुरुवाणी मीमांसकों द्वारा गुरुवाणी शब्द कीर्तन और कथा प्रवाह किया गया. गुरु का अटूट लंगर भी चलाया गया. देश में सुख, शांति और सर्वत्र के भले की विशेष अरदास प्रार्थना की गई. धन पोठोहार बिरादरी के प्रधान सरदार प्रहलाद सिंह बिंद्रा ने साध संगत का आभार जताया.


ये भी पढ़ें: Indore News: रंग पंचमी पर बेटे ने खेली खूनी होली, शराब के नशे में पिता को उतारा मौत के घाट