MP News: मध्य प्रदेश की एक सरकारी यूनिवर्सिटी ने कमाल कर दिया है. जबलपुर की रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी (Rani Durgavati University) ने सुबह एग्जाम लिया और शाम को रिजल्ट भी घोषित कर दिया. यूनिवर्सिटी ने बीसीए अंतिम वर्ष की परीक्षा का परिणाम मंगलवार (7 मई) को जारी किया. परीक्षा में 50 से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे. कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में पहली बार नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है.


नई शिक्षा नीति के तहत ज्यादातर विश्वविद्यालयों में अभी स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं संचालित हो रही हैं. रजिस्ट्रार दीपेश मिश्रा के मुताबिक मंगलवार को जारी बीसीए अंतिम वर्ष की परीक्षा का परिणाम 97 प्रतिशत रहा. 50 से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी. एक छात्र को सप्लीमेंट्री आई है. बाकी सभी छात्र परीक्षा में पास हो गये है. कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा ने बताया कि छात्र आगे की पढ़ाई के लिए प्रयास कर पाएंगे. प्रवेश प्रक्रिया में छात्रों को पहले मौका मिल जाएगा.


रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी का कमाल


बता दें कि यूजी कोर्सों में पहले चरण की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 मई तक चलेगी. दस्तावेजों का सत्यापन 21 मई को शाम 6 बजे तक होगा. पहले चरण का सीट आवंटन 25 मई को सुबह 11 बजे किया जाएगा. छात्रों को एडमिशन फीस 25 मई से 3 जून तक भरनी होगी. अपग्रेडेशन का विकल्प भरने की आखिरी तारीख 3 जून है. अपग्रेड कॉलेज आवंटित करने की आखिरी तारीख 6 जून है. अपलोडिंग से रिक्त स्थानों पर आवंटित आवेदक ऑनलाइन फीस 6 से 10 जून तक जमा कर सकेंगे. 


यूजी कोर्स की दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया में 27 मई से 13 जून तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे. दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया 28 मई से 14 जून तक होगी. दूसरे चरण का सीट आवंटन 19 जून को किया जाएगा. कॉलेज अपग्रेडेशन का आवेदन 19 से 27 जून तक होगा. फीस जमा करने की प्रक्रिया 19 से 27 जून तक चलेगी. अपग्रेड कॉलेज 1 जून को आवंटित किए जाएंगे.


कॉलेज लेवल काउंसलिंग राउंड के रजिस्ट्रेशन 20 जून से 7 जुलाई तक होंगे. सीट आवंटन 12 जुलाई को होगा. 19 जुलाई तक ऑनलाइन फीस जमा होगी. कॉलेज अपग्रेडेशन 12 से 19 जुलाई के बीच होगा. फीस भुगतान 22 से 24 जुलाई तक करना होगा.


Lok Sabha Elections: चुनावी रैली में गर्मी से बचने के लिए क्या कर रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया? जेब से निकालकर दिखाई प्याज