Jabalpur News: मध्य प्रदेश में अप्रतिम सौंदर्य की नदी नर्मदा के संरक्षण से जुड़ी बड़ी खबर है.जबलपुर में नर्मदा नदी के तट के दोनों तरफ 300 मीटर तक किए गए निर्माण और अतिक्रमणों के सर्वे का आदेश जारी किया गया है. कलेक्टर दीपक सक्सेना ने राजस्व अमले से कहा है कि जल्द से जल्द सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए, ताकि अतिक्रमणों और अन्य निर्माणों को हटाया जा सके. कलेक्टर के आदेश के बाद नर्मदा तटों पर अतिक्रमण करने वालों के बीच में खलबली मची हुई है.


मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने नर्मदा तट के दोनों ओर 300 मीटर के दायरे में किसी भी तरह के निर्माण पर रोक लगा रखी है. कलेक्टर के आदेश के बाद राजस्व अमला जल्द ही रिपोर्ट प्रस्तुत कर सकता है, क्योंकि इसके लिए बहुत मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पूर्व में भी ऐसा सर्वे हो चुका है.


पर्यावरण से जुड़े कार्यकर्ताओं का कहना है कि नर्मदा किनारों को सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए यह जरूरी है कि नदी के एकदम पास से मानव आबादी को दूर किया जाए. इसी को देखते हुए पूर्व में हाई कोर्ट ने भी महत्वपूर्ण आदेश जारी किया था.


कलेक्टर ने बुलाई बैठक
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बुधवार (24 अप्रैल) को शहर के ज्वलंत विषयों पर चर्चा के लिए एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक बैठक बुलाई थी. इसमें उन्होंने कहा कि नर्मदा जीवन रेखा है और इसे सहेजने के लिए कुछ कड़े निर्णय लिए जाने होंगे. दोनों किनारों पर 300 मीटर तक किए गए निर्माण और अतिक्रमणों की पूरी जानकारी एकत्र कर रिपोर्ट के रूप में प्रस्तुत की जाए ताकि आगे की कार्रवाई की जाए.


आलीशान इमारतें और रिसॉर्ट पर भी एक्शन?
नर्मदा तट के किनारों पर कुछ जगह तो आलीशान इमारतें बनी हुई हैं, जबकि कुछ जगह निर्माण हो रहे हैं. इसे देखते हुए यदि प्रशासन ने शीघ्रता से कार्रवाई की तो नर्मदा तटों को सुरक्षित किया जा सकेगा.


प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि कलेक्टर को लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि नर्मदा तटों पर अनाधिकृत निर्माण हो रहे हैं. होटल और रिसॉर्ट तक बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा धनाढ्य लोगों ने नर्मदा तटों पर अपने फार्म हाउस बना लिए हैं. इसी को देखते हुए अब जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सख्ती दिखाने के संकेत दिए हैं.


बता दें कि मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले भेड़ाघाट में नर्मदा नदी पर वर्ल्ड फेमस 'धुआंधार' वॉटरफॉल के साथ मार्बल रॉक्स को देखने के लिए पूरी दुनिया से पर्यटक आते हैं. इसकी खूबसूरती से प्रभावित होकर बॉलीवुड की तमाम फिल्मों की शूटिंग भेड़ाघाट में की जाती है.


Jyotiraditya Scindia Dance Video: ज्योतिरादित्य सिंधिया का दिखा अलग अंदाज, लोगों के साथ किया डांस