MP Lok Sabha Elections 2204: मध्य प्रदेश की धार्मिक राजधानी उज्जैन (Ujjain) में कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) की आम सभा होने जा रही है. आज गुरुवार (25 अप्रैल) को सचिन पायलट सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता आमसभा को संबोधित करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी की नामांकन रैली में शामिल होंगे. कांग्रेस की आम सभा उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के शहीद पर के इलाके में होगी. 


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गढ़ में आज कांग्रेस अपना शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है. उज्जैन के शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी ने बताया कि 25 अप्रैल को कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार की नामांकन रैली होगी. इस नामांकन रैली के पहले शहीद पार्क में आमसभा की जाएगी. इस आम सभा में राजस्थान के कांग्रेस नेता सचिन पायलट, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख अध्यक्ष जीतू पटवारी, राज्यसभा सांसद विवेक तनखा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल होंगे. 


यहां से गुजरेगी नामांकन रैली
आमसभा को संबोधित करने के बाद नामांकन रैली निकाली जाएगी. यह नामांकन रैली टावर चौक, तीन बत्ती चौराहा होते हुए कोठी मार्ग पर पहुंचेगी. बता दें भारतीय जनता पार्टी ने भी दो दिन पहले शहीद पार्क में आमसभा की थी. भारतीय जनता पार्टी के बाद अब कांग्रेस भी आमसभा को आयोजित कर रही है.


शहीद पार्क उज्जैन के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इसी दक्षिण विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में डॉ मोहन यादव ने तीन बार चुनाव जीत कर मुख्यमंत्री की कुर्सी हासिल की है. बता दें उज्जैन लोकसभा सीट से बीजेपी ने एक बार फिर मौजूदा सांसद अनिल फिरोजिया को मौका दिया है, जबकि कांग्रेस अनिल फिरोजिया के मुकाबले में महेश परमार को मैदान में उतारा है.


ये भी पढ़ें: जबलपुर में मतदान की गोपनीयता भंग करने पर एक्शन, सोशल मीडिया पर डाला था वीडियो, हुई ये कार्रवाई