Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) शहर में साली की हत्या के आरोप में गिरफ्तार एक आरोपी पहले तो पुलिस कस्टडी से फरार हुआ और फिर ससुराल पहुंचकर पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपी ने पत्नी पर चाकू से हमला करने के बाद खुद को भी घायल कर लिया. घायल पत्नी और आरोपी पति को इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.


पुलिस ने बताया कि हनुमानताल थानांतर्गत हड्डी गोदाम इलाके में लगभग एक महीने पहले साली की हत्या करने वाला आरोपी इमरान शुक्रवार (3 मई) को अस्पताल से पुलिस कस्टडी से भागकर ससुराल में पत्नी नजमा के पास पहुंचा. यहां उसने पत्नी के अलावा खुद पर भी चाकू से हमला कर लिया. उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.


सीएसपी आर के एस राठौर के मुताबिक लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के 16 क्वार्टर निवासी इमरान अपनी पत्नी के लंबे समय से मायके में रहने नाराज चल रहा था. इमरान ने 10 अप्रैल को ससुराल पहुंचकर पत्नी नाजिया और साली आयशा से विवाद किया. इसके बाद उसने चाकू से साली और पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया था. गंभीर चोट आने के कारण साली आयशा की मौत हो गई थी, जबकि पत्नी नजमा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. वहीं पत्नी भी स्वस्थ होकर मायके आ गई थी.


इलाज के दौरान हत्या का आरोपी गायब
पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले केन्द्रीय जेल में इमरान की तबियत खराब हो गयी थी. इलाज के लिए उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां शुक्रवार को इमरान फरार होकर अपनी ससुराल पहुंचा और पत्नी नाजिया पर चाकू से हमला कर दिया. पत्नी के गर्दन, चेहरे और सीने में चोट पहुंचाने के बाद इमरान ने खुद को भी पेट में चाकू मार लिया. 


आस-पास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए घायल नाजिया और इमरान को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है. इस मामले में पुलिस पर गंभीर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं. एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. कहा जा रहा है कि हत्या के आरोपी के पुलिस कस्टडी से फरार होने को लेकर पुलिस कप्तान बेहद नाराज हैं.



यह भी पढ़ें: जीतू पटवारी के पोस्टर कुचलने के चक्कर में भगवान राम की फोटो पर चढ़ी महिला कार्यकर्ता, BJP-कांग्रेस में मची खींचतान