मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव  ( MP panchayat chunav 2022) के पहले चरण के लिए जबलपुर (Jabalpur) जिले में आज शनिवार की सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है. सुबह से ही पंच-सरपंच के साथ जनपद और जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए मतदान केंद्रों में लाइन लग गई थी. गांव सरकार चुनने के लिए लोगों में गजब का उत्साह देखने मिल रहा था. पंचायत चुनाव के पहले चरण में जिले की जनपद पंचायत जबलपुर, कुंडम, पनागर और जनपद पंचायत सिहोरा में पंच, सरपंच और जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिये सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा.


270 ग्राम पंचायतों में हो रहा मतदान
बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में जबलपुर की 4 ब्लॉक की 270 ग्राम पंचायतों में मतदान प्रक्रिया संपन्न होनी है. इसके लिए 780 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया है कि राज्य त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतदाताओं की पहचान स्थापित करने के लिए दस्तावेजों की सूची जारी कर दी गयी है. उन्होंने कहा है कि मतदाता पहचान-पत्र लेकर मतदान करने जाएं, जिससे मतदान केन्द्र में कोई कठिनाई नहीं हो.


MP Panchayat Election 2022: एमपी के इस अधिकारी की हो रही चारों तरफ चर्चा, 55KM साइकिलिंग कर निरीक्षण करने पहुंचे


निर्वाचन आयोग के सचिव ने क्या बताया
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि, वोटर स्लिप, मतदाता पहचान-पत्र, आधार कार्ड, भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका, राशन कार्ड (सभी सफेद, नीला, पीला एवं गुलाबी), बैंक/किसान/डाकघर पासबुक समेत पहचान पत्र वाले कई दस्तावेजों की सूची जारी की गई है. इस सूची में दर्शाए गए अभिलेखों के अतिरिक्त पीठासीन अधिकारी ऐसा कोई अन्य अभिलेख भी स्वीकार कर सकेगा जिससे वह मतदाता की पहचान के संबंध में संतुष्ट हो सके.


Train Cancel List: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! रेलवे ने इस रूट की 4 जोड़ी ट्रेनों को किया रद्द, जानें पूरी लिस्ट