Jabalpur Weather News: मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है. ठंड और सर्द हवाओं के चलते जबलपुर समेत प्रदेशभर के अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान दस डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. जबलपुर में बीती रात इस सीजन की सबसे ठंडी रात थी. जिले में पारा लुढकर 4.8 डिग्री सेल्सियस तक चला गया. पूरा प्रदेश शीत लहर की चपेट में है.
उमरिया सबसे ठंडा जिलाप्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में पारा 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं मैदानी इलाके में उमरिया जिला सबसे ठंडा था जहां पारा 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. छतरपुर जिले के नौगांव में पारा 1.2 डिग्री सेल्सियस था. राजधानी भोपाल में पारा 3.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया.
घर से निकलना मुश्किलजबलपुर में रविवार को पूरे दिन ठंडी हवाएं चलती रहीं. इस सीजन का यह सबसे सर्द दिन रहा. दिन का तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं सोमवार की सुबह यानी आज भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. तापमान में गिरावट के चलते लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव के पास बैठे नजर आए. बता दें कि मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिन ठंड और बढ़ने या तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है.