Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में जबलपुर (Jabalpur) शहर के बेलबाग थाना क्षेत्र में ब्यौहारबाग में बीती रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब लगुन समारोह में हर्ष फायर (Harsh firing) के दौरान एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई. मरने वाला युवक पुलिसकर्मी का बेटा है. वहीं, आरोपी एक बीजेपी पार्षद का साला बताया जाता है. एसपी सिद्धार्थ बहगुणा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस (Jabalpur Police) ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.


डांस करते वक्त लगी गोली
जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन निवासी रोहित पिल्लई अपने दोस्त पांडे चौक ब्यौहार बाग निवासी अनुष्ठान सोनकर के लगुन समारोह में शामिल होने पहुंचा था. लगुन कार्यक्रम के बाद रोहित अपने दोस्तों के साथ डांस कर रहा था, तभी प्रद्युम्न सोनकर ने हर्ष फायर किया. इसी दौरान एक गोली रोहित को आकर लग गई और वह बेहोश होकर नीचे गिर गया. रोहित के नीचे गिरते ही लगुन समारोह में अफरा-तफरी मच गई. घायल अवस्था में रोहित को अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 


मृतक के परिजनों ने किया हंगामा
रोहित पिल्लई कुछ समय से दिल्ली में रह रहा था. बताया जाता है कि अपने दोस्त अनुष्ठान के लगुन कार्यक्रम में शामिल होने जबलपुर पहुंचा था. मृतक पुलिस में हवलदार वासु पिल्लई का बेटा बताया जाता है. घटना के बाद मृतक के घर वालों ने अस्पताल में भी हंगामा मचाया. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. यह भी पता चला है कि आरोपी पूर्व मंत्री अंचल सोनकर के पार्षद बेटे राम सोनकर का साला है. पुलिस ने अपराध दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि इसके पहले भी एमपी में हर्ष फायर से कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन फिर भी लोग इससे सबक नहीं सीख रहे हैं. पुलिस-प्रशासन की सख्ती के बावजूद लोग शादी या अन्य समारोह में हर्ष फायरिंग करते हैं.


MP News: बालाघाट में स्कूटी पर स्टंट का वीडियो वायरल, जगह कम थी तो बच्ची को कंधे पर बिठाया