Jabalpur News: ईओडब्ल्यू द्वारा आर्थिक अनियमितताओं और केश बरामदगी के मामले में बिशप पी सी सिंह गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान बिशप पी सी सिंह से पूछताछ में रोज नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. करोड़ की एफडी ऑयर 174 बैंक खातों के साथ चर्च की जमीनों में भी हेरफेर की जानकारी निकल कर सामने आई है.


हुए हैं चौंकाने वाले खुलासे
द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस के चेयरमैन बिशप प्रेमचंद उर्फ पीसी सिंह को रिमांड पर लिए जाने के बाद मंगलवार को ईओडब्ल्यू टीम द्वारा पूछताछ की गई. पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि नेपियर टाउन क्षेत्र में पी सी सिंह ने बिशप हाउस के पास चर्च की बेशकीमती जमीन को बेचने का प्रोपेगेंडा किया और फिर खुद ही उस जमीन को औने-पौने दाम पर खरीद लिया. इस डील में बड़ा फर्जीवाड़ा किया गया.


UP News: रामशंकर कठेरिया का Akhilesh Yadav को ऑफर, कहा- हमारे साथ आ जाएं तो इस पद के लिए करूंगा सिफारिश


पूरी रात काटी गोरखपुर थाने में
रिमांड पर लिए जाने के बाद बिशप ने पूरी रात गोरखपुर थाने में काटी और मंगलवार की सुबह उसे थाने से ईओडब्ल्यू कार्यालय ले जाया गया था जहां अधिवक्ताओं की मौजूदगी में जांच टीम ने पूछताछ की. ईओडब्ल्यू सूत्रों के अनुसार पूछताछ में पीसी सिंह ने बताया कि बिशप हाउस के पास स्थित चर्च के बाजू में दो प्लॉट थे. कलेक्टर गाइडलाइन के मुताबिक इन प्लॉटों की कीमत करीब दो करोड़ थी. बिशप ने फर्जीवाड़ा कर नियम विरुद्ध तरीके से इन प्लॉटों को बेचा और खुद ही खरीददार बनकर सवा करोड़ में इन्हें खरीद लिया. 


जांच टीम कर रही है पूछताछ
इस जमीन को खरीदने के लिए राशि कहां से आई थी,अब इसकी भी जांच की जा रही है. इसके अलावा जांच टीम जमीन से जुड़े दस्तावेजों के संबंध में जानकारी हासिल कर रही है. इसके लिए एक टीम दोपहर में बिशप हाउस भी पहुंची थी. पूरे दिन चली पूछताछ के बाद बिशप को देर शाम गोरखपुर थाने के लॉकअप में पहुंचाया गया.


बैंक खातों की जानकारी मांगी
सूत्रों के अनुसार बिशप पीसी सिंह के नाम पर खुद के 128 बैंक खाते व परिजनों व संस्थाओं के 46 खातों से जुड़ी जानकारी के संबंध में पूछताछ के बाद बैंकों से जानकारियाँ मंगाई जा रही हैं. बैंक संबंधी दस्तावेजों से इस बात का खुलासा हो सकेगा कि बिशप द्वारा किन-किन संस्थाओं को कितनी धनराशि किस कार्य के लिए दी गई है और इस राशि का उपयोग धर्मान्तरण के लिए तो नहीं किया गया. इसके अलावा बिशप के द्वारा कहां-कहां सम्पत्तियाँ बेची और खरीदी गई है, इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है.


26 सितंबर को लंदन जाने की थी तैयारी
जांच में पता चला कि जर्मनी यात्रा से लौटे बिशप को 26 सितम्बर को लंदन जाना था.वहां मिशनरी संस्था की एक बड़ी बैठक में उसे शामिल होना था. उसके पास कई देशों का स्थाई वीजा था और वह अब तक कई देशों की यात्राएं कर चुका है. जांच टीम द्वारा इन यात्राओं के संबंध में पूछताछ कर जानकारियां जुटाई जा रही हैं.


की जा रही है जांच
जानकारों के अनुसार ईओडब्ल्यू बिशप से जुड़ी हर गतिविधि की बारीकी से जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि पी सी सिंह जिन संस्थाओं से जुड़े थे,उन संस्थाओं को देश-विदेश में कहां-कहां से फंडिंग की जाती थी. ज्ञात हो कि बिशप के रुतबे को देखते हुए कुछ समय पहले उन्हें वर्ल्ड क्रिश्चियन काउंसिल(डब्ल्यूसीसी) में शामिल किया गया था. इसके अलावा पीसी सिंह देश की कई बड़ी मिशनरी संस्थाओं के प्रमुख पदों पर रह चुके हैं.


Jabalpur Road Accident: सड़क पर दर्द से तड़प रहे युवक को नहीं मिली एंबुलेंस, लोगों ने JCB से पहुंचाया अस्पताल