ED Action In Jabalpur: मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) , विदेशी फंडिंग (Foreign Funding) और धर्मांतरण (Conversion) जैसे गंभीर आरोप में फंसे जबलपुर के पूर्व बिशप पीसी सिंह (PC Singh) को ईडी (Enforcement Directorate) ने अपने शिकंजे में ले लिया है. गुरुवार की सुबह ईडी की टीम पीसी सिंह के घर पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. बाद में अदालत ने पीसी सिंह को ईडी की रिमांड पर सौंप दिया.


अगली पेशी 20 को
यहां बता दे कि ईडी की टीम सुबह बर्खास्त बिशप पीसी सिंह को गिरफ्तार करने के बाद मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल ले गई. ईडी ने पीसी सिंह को जबलपुर में ईडी की स्पेशल कोर्ट में पेश किया. विशेष अदालत ने पीसी सिंह को एक हफ्ते की रिमांड पर ईडी को सौंप दिया है. अदालत ने पीसी सिंह को हिदायत दी है कि ईडी की पूछताछ में उसे पूरी तरह से सहयोग करना होगा. ईडी अब भोपाल में पीसी सिंह से पूछताछ करेगी. अदालत ने इस मामले की पेशी के लिए अगली तारीख 20 अप्रैल तय की है.


ईडी ने कई जगहों पर की थी छापेमारी
यहां बता दे कि जबलपुर के पूर्व बिशप पीसी सिंह के घर ईडी की टीम ने कुछ दिन पहले छापेमारी की थी. पीसी सिंह के साथ उनके राजदार सुरेश जैकब के घर भी छापा मार कार्रवाई की गई थी. इस दौरान मनी लॉन्ड्रिंग, विदेशी फंडिंग और धर्मांतरण के फर्जीवाड़े से जुड़े दस्तावेजों की जांच पड़ताल की गई. सीएनआई यानी द चर्च ऑफ़ नार्थ इंडिया से जुड़ी कई ईसाई मिशनरी संस्थानों में भी उसी दिन ईडी की टीम ने दबिश दी थी.


अकूत संपत्ति का हुआ था खुलासा 
गौरतलब है कि जमीन फर्जीवाड़े से जुड़े मामले में ईओडब्ल्यू द्वारा दर्ज केस में पीसी सिंह को पूर्व में जमानत मिल गई थी. ईओडब्ल्यू द्वारा मारे गए छापे के बाद सुर्खियों में आए बिशप पीसी सिंह के ठिकानों से विदेशी करेंसी और अकूत संपत्ति का खुलासा हुआ था. शुरुआती छापेमारी में ईओडब्ल्यू को पूर्व बिशप के घर से 1 करोड़ 65 लाख रुपए की नगदी बरामद हुई थी. इसके साथ ही बड़ी मात्रा में विदेशी करेंसी भी जबलपुर स्थित उसके आवास से बरामद की गई थी.


ईओडब्ल्यू ने पेश किया हजारों पन्नों का चालान
इस मामले में ईओडब्ल्यू की जांच पड़ताल में पीसी सिंह के कुल 174 बैंक खातों की जानकारी भी ईओडब्ल्यू को मिली थी. ईओडब्ल्यू की इस कार्रवाई के बाद ईडी ने पूरे मामले में दखल दिया था. सभी जानकारी और दस्तावेज जुटाते हुए ईडी ने पूर्व बिशप पीसी सिंह पर फेमा के तहत मुकदमा दर्ज किया. प्राम्भिक जांच और पूछताछ के बाद गुरुवार को ईडी ने पीसी सिंह को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, ईओडब्ल्यू द्वारा उसके खिलाफ कई हजार पन्नों का चालान अदालत में पेश कर दिया गया.


यह भी पढ़ें : MP Assembly Elections: सागर में दिग्विजय सिंह ने BJP और RSS पर लगाया आरोप, बोले- 'हिंदुओं के मुकाबले मुसलमानों की...'