MP Corona Update: कोरोना की नई लहर के खतरे के बीच जबलपुर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. उन्होंने एडवाइजरी जारी करते हुए अपील की है कि सभी व्यक्ति भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क का उपयोग करें. कलेक्टर ने यह चेतावनी भी दी है कि आवश्यकता होने पर इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत गाइड लाइन जारी की जा सकती है.


जबलपुर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के मुताबिक कोविड-19 वायरस (ओमिक्रोन बीएफ-7) के वैश्विक स्तर पर कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा इसकी रोकथाम और बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है.


जिले में लग सकती है धारा 144


कलेक्टर ने कहा कि लोग भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें. मास्क लगायें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. सेनेटाईजर का उपयोग करें या बार-बार साबुन से हाथ धोंये. कोरोना से संबंधित लक्षण होने पर तत्काल अपने निकटतम जांच केन्द्र में जाकर जांच करायें. पॉजिटिव पाये जाने पर डॉक्टर की सलाह के अनुसार होम आइसोलेशन या अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करायें.


इस संबंध में प्रत्येक नागरिक से अपेक्षा की गई है कि वे कोरोना की रोकथाम और बचाव की एडवाइजरी का पालन करें, जिससे स्वयं और समाज को इस महामारी के प्रकोप से बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि आवश्यकता होने पर इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत गाइडलाइन जारी की जा सकती है.


जिला में 1 सक्रिय केस


बता दे कि जबलपुर में 26 दिनों के गैप के बाद कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आये हैं. फिलहाल सिर्फ एक सक्रिय केस है. सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक जबलपुर जिले में अभी तक कुल 68 हजार 646 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं, जिनमें से 817 लोगों की मौत हो गई. पहली और दूसरी लहर में कोरोना ने जमकर हाहाकार मचाया था. अब कोई भी नहीं चाहता कि कोरोना संक्रमण का वह दौर फिर से लौट कर आए. इसी वजह से करोना को लेकर सावधानी बरतने की कोशिश की जा रही है.


MP News: जबलपुर में होगी तीसरी 'वर्ल्ड रामायण कांफ्रेंस', 15 देशों के प्रतिनिधि अपनी रिसर्च पर करेंगे व्याख्या