MP News: मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने पड़ोसी राज्यों में 5 साल से अधिक उम्र के बच्चों में डिप्थीरिया (गलघोंटू) के मामले सामने आने के बाद अलर्ट मोड़ में आ गया है. जबलपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग अगले माह 5, 10 और 16 वर्ष की उम्र के बच्चों को टिटनेस-डिप्थीरिया (टीडी) के टीके लगाने जा रहा है. हालांकि,स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 वर्ष तक के बच्चों को 12 गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान चलाता है. इसी के तहत 5 साल तक के बच्चों को डिप्थीरिया (टीडी) का निःशुल्क टीका भी लगाया जाता हैं, लेकिन जिन बच्चों को पूर्व में टीडी का टीका लग चुका है उन्हें अब एक बार एक गंभीर बीमारी डिप्थीरिया (गलघोंटू) से बचाव का टीका लगाने की तैयारी है.


इस उम्र के बच्चों को लगाया जाएगा टीका
आमतौर पर टीके लगने के बाद  डिप्थीरिया होने के चांस न के बराबर के  होते हैं, लेकिन कुछ पड़ोसी राज्यों में 10 वर्ष के अधिक उम्र के बच्चे डिप्थीरिया से पीड़ित मिले हैं. जिसके बाद मध्य प्रदेश में भी चिंता बढ़ गई है. सामान्य तौर पर बच्चों को 5 वर्ष की उम्र तक 11 टीके लगाए जाते हैं. कब, कौन सा टीका लगना है? इसका शेड्यूल निर्धारित है. गलघोटू से बचाव का टीका डेढ़ वर्ष, ढाई वर्ष और साढ़े तीन वर्ष की उम्र में लगता है. पड़ोसी राज्यों में जो मामले सामने आए हैं उनमें पीड़ित 10 वर्ष या इससे अधिक उम्र के हैं. इसलिए अब 10 वर्ष के साथ 16 वर्ष के किशोर-किशोरियों को टीका लगाया जाएगा.


Jabalpur News: जबलपुर में कमिश्नर ने बदल दी कोर्ट की यह ब्रिटिश कालीन व्यवस्था, चारों तरफ हो रही तारीफ


16 अगस्त से शुरू होगा टीकाकरण अभियान
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एस एस दाहिया के अनुसार 5 वर्ष की उम्र के बच्चों को आंगनबाड़ी स्तर पर, तो 10 वर्ष और 16 वर्ष के बच्चों को स्कूल स्तर पर टीके लगाए जाएंगे. कितने बच्चे टीकाकरण के लिए पात्र हैं इसकी जानकारी जुटाने के निर्देश जिला टीकाकरण विभाग द्वारा जारी किए गए हैं. हर्ड इम्यूनिटी हासिल करने ज्यादा से ज्यादा बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य है. इसके लिए अभियान अगले माह 16 अगस्त से शुरू होगा और नियमित टीकाकरण के दस्तक अभियान के साथ 31 अगस्त को पूरा होगा.


क्या है डिप्थीरिया
विशेषज्ञों के अनुसार डिप्थीरिया से पीड़ित बच्चों के गले में एक झिल्ली बन जाती है. जिससे सांस लेने में तकलीफ होने लगती है. इसलिए इसे गलघोंटू कहा जाता है. धीरे-धीरे शरीर के बाकी ऑर्गन भी डैमेज होने लगते हैं.


MP News: बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, अपराध स्वीकार किया