Jabalpur News: शिवराज मामा के अजब एमपी की एक और गजब कहानी सामने आई है. डिंडौरी जिले में नाबालिग से रेप के आरोपी को गर्ल्स स्कूल में टीचर बना दिया गया है. यह काला कारनामा खुद स्कूल के प्राचार्य और प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) ने किया है. खास बात यह है कि बलात्कारी टीचर उनका दामाद है.


दरअसल, डोरी के समनापुर में कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है.यहां के प्राचार्य एवं प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रीतम सिंह ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी दामाद छत्रपाल ठाकुर को अतिथि शिक्षक (Guist Teacher) नियुक्त कर दिया. अब उनका दामाद पिछले एक पखवाड़े से छात्राओं को फिजिक्स और केमेस्ट्री पढ़ा रहा है.


बलात्कारी टीचर के खिलाफ है पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज


दरअसल, कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला समनापुर में पदस्थ प्राचार्य की बेटी का विवाह छत्रपाल ठाकुर के साथ हुआ है. छत्रपाल ठाकुर पर 5 जून 2022 को एक नाबालिग ने दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी. उसके खिलाफ महिला थाना पुलिस ने धारा 376,376(2)(N) भादवि तथा 4, 5, 6 पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया था. 28 अक्टूबर को आरोपी छत्रपाल ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. 10 नवंबर को उसके खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया गया. आरोपी को 15 दिन बाद जमानत मिल गई. जमानत पर बाहर आते ही प्राचार्य एवं प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने दामाद को कन्या स्कूल में अतिथि शिक्षक नियुक्त कर दिया. 


जैसे ही इस मामले का खुलासा हुआ उसे अतिथि शिक्षक के तौर पर स्कूल में पढ़ाने आने से मना कर दिया गया है. मामला सामने आने के बाद प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी उसे निकालने की बात कह रहे हैं. वहीं, जनपद उपाध्यक्ष नीतू बर्मन ने अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है. इस मामले में छत्रपाल ठाकुर ने बताया कि वह पहले पूना में नौकरी करता था. अब कन्या स्कूल में नौकरी करते हैं. बीईओ प्रीतम सिंह राजपूत ससुर हैं. उन्होंने ही उसे पदस्थ किया था. अभी फिजिक्स और केमेस्ट्री पढ़ा रहा हूं. पढ़ाते हुए करीब 15 दिन हुए हैं. 


जांच के बाद करेंगे कार्रवाई : बीईओ 


वहीं, कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला के प्राचार्य एवं प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रीतम राजपूत का कहना है कि मुझे जानकारी थी लेकिन केमेस्ट्री और फिजिक्स में पढ़ाने वाला कोई नहीं मिला तो रख लिया था. वह इंटेलिजेंट लड़का है. हमने उसे कोई पेमेंट नहीं किया है. अब एक्शन हो रहा है तो उसे हटा दिया गया है. वहीं, प्रभारी सहायक आयुक्त ओमकार डहेरिया का कहना है कि मामला सामने आया है. जांच करवा कर कार्यवाही करेंगे.


सिवनी: शिकायत पर 3 साल बाद जागा सिस्टम, तब तक महिला कर चुकी थी सुसाइड, जानें क्या है पूरा मामला