Bhopal News: लंबे अर्से बाद एक बार फिर मध्य प्रदेश में सौहार्द का समागम देखने को मिलेगा.आज से हिन्दू धर्म की अराधना और मुस्लिम की धर्म की इबादत एक साथ होगी.हिन्दू धर्म के नवरात्रि पर्व का शुक्रवार को तीसरा दिन है. वहीं मुस्लिम धर्मावलंबियों ने आज से पहले रोजे की शुरुआत की है. 


देवी मां की आराधना का नौ दिवसीय पर्व
बता दें नवरात्रि पर्व की शुरुआत 22 मार्च से हुई है. नौ दिवसीय पर्व का समापन 30 मार्च को होगा.आज पर्व का तीसरा दिन है.तीसरा दिन माता श्री चन्द्रघंटा का रहता है.हिन्दू धर्म में नवरात्रि पर्व का विशेष महत्व होता है.मान्यता है कि नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा पृथ्वी पर आती हैं. वो अपने सभी भक्तों की हर तरह की मनोकामना पूरा करती हैं.श्रद्धालुओं द्वारा नवरात्रि पर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है.माता की उपासना के लिए श्रद्धालु नौ दिवसीय व्रत रख रहे हैं. मंदिरों में अखंड ज्योति भी जलाई जा रही है.


इन नौ दिनों तक अधिकांश श्रद्धालु बाल और दाढ़ी नहीं कटवाते हैं. खाने में लहसून-प्याज से परहेज करते हैं. मांस मदिरा के सेवन से दूर रहते हैं.कई श्रद्धालु तो काले कपड़े नहीं पहनते हैं,जबकि चमड़े की चीजों के उपयोग से भी बचते हैं.इन नौ दिनों श्रद्धालु नाखून भी नहीं काटते हैं, जबकि अनाज और नमक के सेवन से दूर रहकर माता का उपवास करते हैं.पर्व के अंतिम दिन कन्या भोजन का विशेष महत्व होता है. 


देवी धामों में उमड़ रहे श्रद्धालु
मध्य प्रदेश में प्रसिद्ध देवीधाम मंदिरों में नर्वरात्रि पर्व के दौरान जमकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.प्रसिद्ध देवीधाम सलकनपुर में आज तीन दिन में डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर लिए हैं.ट्रस्ट के अनुसार यहां नौ दिनों में दस लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. इसी तरह प्रदेश के राजगढ़ स्थित मां जालपा मंदिर,मैहर मंदिर सहित अनेक मंदिरों बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. 


नौ दिन की नौ देवियां



  1. श्री शैल पुत्री

  2. श्री ब्रह्मचारिणी

  3. श्री चन्द्रघंटा

  4. श्री कुष्मांडा

  5. श्री स्कंदमाता

  6. श्री कात्यायनी

  7. श्री कालरात्रि

  8. श्री महागौरी

  9. श्री सिद्धिरात्री


चांद देखकर दी मुबारकबाद


वहीं गुरुवार को चांद के दीदार के साथ ही मुस्लिम धर्मालंबियों ने एको दूसरे को गले लगकर पवित्र रमजान माह की मुबारकबाद दी.राजधानी भोपाल की 200 से अधिक मस्जिदों में तरावीह हो रही है.जामा मस्जिद,ताजुल मस्जिद,मोती मस्जिद सहित अन्य प्रमुख मस्जिदों में तरावीह हेगी.


बता दें इधर मुस्लिम धर्मावलंबियों का पाक महीना रमजान की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है. ऐसा संयोग आठ साल बाद बना है जब जुमे के दिन से पहले रोजे की शुरुआत हुई है.इससे पहले साल 2015 में जुमे के दिन पहले रोजे के साथ रमजान माह की शुरुआत हुई थी.आज से शुरू हुआ रमजान का महीना पूरे 30 दिन तक चलेगा.इस दौरान मुस्लिम धर्मावलंबी रोजा रखकर खुदा की इबादत करेंगे.इस बार रमजान में पांच जुमा होंगे.रमजान को लेकर प्रदेश भर में विशेष खाद्य सामग्रियों की दुकानें सज गई हैं. 


रमजान माह की शुरुआत होते ही उलेमा ने मुस्लिम युवा व समाजजनों से कहा कि पवित्र माह में इबादत करें.रोजा सिर्फ भूखे प्यासे रहने का नाम नहीं है. रोजा आंख, हाथ, पैर, दिल, मुह सभी का होता है.इस दौरान बुराई से बचें,जो बुराइयों से नहीं बचेगा उसके लिए रोजा रखना कोई काम का नहीं है.


ये भी पढ़ें


Chaitra Navratri Special: जिनके दर्शन मात्र से ही कालिदास को मिला था अद्भुत ज्ञान! बेताल से भी जुड़ा है इस माता मंदिर का नाता