MP Investor Summit 2024: धार्मिक नगरी उज्जैन में होने वाली इन्वेस्टर समिट को नया नाम दे दिया गया है. इसे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का नाम दिया गया है. इस आयोजन के पहले ही राज्य सरकार को उद्योगों के लिए भूमि आवंटन करने से 325 करोड़ रुपए के राजस्व की प्राप्ति हुई है. यह सब कुछ पिछले एक महीने के भीतर हुआ है.


औद्योगिक विकास निगम के महाप्रबंधक चंद्रमौली शुक्ला ने एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान बताया कि उज्जैन में होने वाले इन्वेस्टर समिट से हजारों लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है. उन्होंने यह भी कहा कि आयोजन को रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव का नाम जरूर दिया गया है मगर यह पूरा मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के औद्योगिक विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण आयोजन है. 


शुक्ला ने बताया कि मध्य प्रदेश के कई शहरों में 251 उद्योगों के लिए भूमि आवंटित की गई है. जिसके एवज में सरकार को 325 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है. यह सब कुछ पिछले एक महीने के भीतर हुआ है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पूरे मध्य प्रदेश के औद्योगिक विकास को गति देने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं. इसी वजह से देश भर के उद्योगपतियों का आकर्षण इस रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव की ओर दिखाई दे रहा है. 


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे शुभारंभ


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव, विक्रम उत्सव और उज्जैन व्यापार मेला का शुभारंभ करेंगे. 1 मार्च को होने वाले आयोजन की समस्त तैयारी हो चुकी है. इस आयोजन में अडानी, टाटा, जेके, बिरला सहित कई बड़े ग्रुप के प्रतिनिधि शामिल होने वाले हैं.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: 'लूटने वाले कभी इंसाफ देते हैं?' राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर मंत्री कन्हैया लाल चौधरी का हमला