Indore Bawdi Accident: मध्य प्रदेश के इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी (Ramanavami) पर बावड़ी की छत धंसने के कारण जहां 35 लोगों से ज्यादा की मौत हो गई तो वहीं काफी लोग गंभीर रूप से घायल हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह जो घटना है वह काफी दुखद है. इस घटना की न्यायिक जांच के निर्देश दे दिए गए हैं, साथ ही साथ पूरे मध्यप्रदेश में अब इस तरह के जो भी खुले स्थान हैं उनको लेकर भी सरकार ने निर्देश दिए हैं.


सीएम ने कहा है कि अगर कोई भी बोरिंग खुला पाया जाता है और वह निजी जमीन पर होता है तो निजी जमीन के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अगर सरकारी जमीन हुई तो सरकारी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सभी को निर्देश दिया गया है कि तमाम बोरिंग को भी बंद करें. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जल्द से जल्द इस मामले में जांच की कार्रवाई पूरी की जाए, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.


ये था मामला


मध्य प्रदेश के इंदौर में रामनवमी के मौके पर बालेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में छत गिरने से करीब 35 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दरअसल रामनवमी की पूजा के दौरान मंदिर के अंदर बनी बावड़ी की छत धंस गई थी जिसमें कई लोगों की जान चली गई. वहीं मृतकों के परिवार के लिए 5-5 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा देने का एलान किया गया है. अब राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घायलों से उनका हाल जानने पहुंचे हैं. जानकारी के मुताबिक वे घटनास्थल का भी मुआयना करेंगे.


ये भी पढ़ें: Watch: मंगलसूत्र की चोरी पर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, मारपीट में तीन घायल, देखें वीडियो