Indore Shaheed Park: यूं तो देशभर में सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. जिसके तहत अलग-अलग आयोजन किए जा रहे हैं. देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में भी अमृत महोत्सव के तहत कई आयोजन हो चुके हैं. वहीं जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी इस बात को भूल रहे हैं कि चार साल से उद्घाटन के इंतजार में तैयार शहीद पार्क आज अनदेखी का शिकार है.


दरअसल, इंदौर में शहीदों के सम्मान में पूर्वी रिंग रोड पर शहीद पार्क निर्माण किया गया है, जिसका मुख्य द्वार दिल्ली के इंडिया गेट की हू-ब-हू नजर आता है. हालांकि ये बात और है कि साल 2018 के स्वतंत्रता दिवस पर उसका शुभारंभ किया जाना था लेकिन आज भी शहीदों के सम्मान में बनाए गए पार्क को उद्घाटन का इंतजार है. इंदौर विकास प्राधिकरण और सरकार द्वारा युवाओं को शहीदों के प्रति संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से शहर के पूर्वी रिंग रोड पर शहीद पार्क का निर्माण किया गया था. लेकिन बनकर तैयार होने के बाद 4 साल बीत जाने पर भी उद्घाटन कार्यक्रम की वजह से अब तक शहीद स्मारक पार्क शुरू नहीं किया जा सका है.




पार्क के शहीद स्मारक में लगाई गई है100 शहीदों की जीवनी


करीब 3 एकड़ भूमि पर निर्मित किए गए शहीद पार्क की विशेषता यह है कि इसका मुख्य गेट को दिल्ली के इंडिया गेट की तरह बनाया गया है. वहीं इसके मध्य में अमर ज्योति, बंदूक और टोपी की प्रतिकृति लगाई गई है. पार्क के अंदर स्थित शहीद स्मारक में 100 शहीदों की जीवनी लगाई गई है ताकि युवा उनसे प्रेरणा ले सके. शहीदों की जीवनी और फोटो फ्रेम पर करीब 11 लाख रुपये भी खर्च किए जा चुके हैं. इतना ही नहीं शहीद पार्क में बच्चों के झूले और दर्शनीय स्थल के साथ ही सांस्कृतिक आयोजनों के लिए ओपन ऑडिटोरियम का भी निर्माण किया गया है. इसे पर्यटन स्थल की तरह विकसित किया गया है. फिलहाल इंदौरवासियों सहित भूतपूर्व सैनिकों को भी इस पार्क के खुलने का इंतजार है.


ये भी पढ़ें-


Gwalior News: मोहन भागवत बोले- हिंदू अगर हिंदू बने रहना चाहते हैं, तो भारत को अखंड बनाया जाना चाहिए


Sehore News: जंगल में हो रही थी वेब सीरीज की शूटिंग, तभी आ गई शेरनी, जानें- फिर क्या हुआ?