Indore News: देश के सबसे साफ और स्वच्छ शहर इंदौर में अब हवा को भी साफ बनाने और वायु प्रदूषण को रोकने के लिए जन जागरूकता अभियान शुरू किया जा रहा है. दिल्ली के बाद इंदौर में प्रशासन को साफ हवा की चिंता सताने लगी है. वायु प्रदूषण को रोकने और यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए जिला प्रशासन नगर निगम और यातायात विभाग सामूहिक तौर पर जन जागरूकता अभियान शुरू करने जा रहे हैं.


रेड लाइट के दौरान वाहनों को बंद करने को कहा गया
इंदौर देशभर में सबसे साफ और स्वच्छ शहर है. अब यहां के वातावरण को भी साफ और स्वच्छ रखने की कवायद शुरू हो गई है. बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. अब इसी के चलते पुलिस ने इंदौर में पिछले दिनों वायु प्रदूषण सुधारने के लिए वाहन चालकों से भी अनुरोध किया कि वे चौराहों पर रेड लाइट के दौरान वाहनों को बंद करें, जिससे 15 से 20 प्रतिशत तक प्रदूषण घट सकता है और ईंधन की बचत भी होगी.


सिग्नलों पर टाइमर की व्यवस्था 
शहर के अधिकांश ट्रैफिक सिग्नलों पर टाइमर नहीं लगे हैं जिससे वाहन चालकों को पता ही नहीं चलता कि रेड के बाद ग्रीन सिग्नल कितनी देर में होगा. लिहाजा अब पुलिस का यातायात विभाग ऐसे 27 ट्रैफिक सिग्नलों पर टाइमर की व्यवस्था करवा रहा है. बता दे की कुछ समय पूर्व निगम की पहल पर बुलाई गई बैठक में इस बात पर सहमति भी बनी कि जन-जागरण अभियान चलाया जाएगा. कलेक्टर मनीष सिंह, निगमायुक्त प्रतिभा पाल सहित समाजसेवी संगठनों, मीडिया की ओर से भी सुझाव दिए गए.


यातायात विभाग अधिकारी एस के उपाध्याय के अनुसार 27 चौराहों पर टाइमर की व्यवस्था भी करवाई जा रही है.शहर में 52 चौराहे प्रमुख हैं, जहां यातायात का दबाव अधिक रहता है. इनमें से 25 चौराहों पर तो पहले से ही टाइमर लगे हैं. शहर का वायु प्रदूषण ठीक करने के लिए वाहनों को सिग्नल पर बंद रखने की मुहिम शुरू करने का प्लान इंदौर ट्रैफिक पुलिस और अन्य विभागों का है जो आने वाले समय में शुरू किया जाएगा.


ये भी पढ़ें:


Crime News: चलती ट्रेन में यात्री से रुपये लूटे, युवक को गाड़ी से नीचे फेंका, मगध एक्सप्रेस से बिहटा से बक्सर आ रहा था शख्स


PM Modi in Varanasi: पीएम मोदी बोले- गाय की बात करना कुछ लोगों ने गुनाह बना दिया है, हमारे लिए पूजनीय है