Indore News: इंदौर में रहने वाले अनुराग वातरे जोकि मूल रूप से मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के सारंगपुर का निवासी है. अनुराग बैंक में इंश्योरेंस का काम करता था, बैंक में ही साथ में काम करने वाली लड़की से उसका पिछले दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. अनुराग ने लड़की को शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक सम्बन्ध बनाए. इसके बाद अनुराग लड़की से यह कहते हुए अपने घर सारंगपुर चला गया कि दो दिन बाद आकर हम दोनों शादी कर लेंगे.  


आरोपी ने शादी का झूठा वादा किया
अनुराग वातरे अपने घर चला तो गया लेकिन सच्चाई यह थी कि अनुराग ने युवती से जल्द शादी करने का झूठा वादा किया था. इस बीच युवती को पता चला कि उसका प्रेमी अनुराग शादी करने के लिए अपने घर गया है. ऐसे में युवती तुरंत सारंगपुर पहुंची और उसने वहां शिकायत कराने की कोशिश की तो उसे पता चला कि रिपोर्ट इंदौर के विजय नगर में लिखी जाएगी. इसके बाद वो फौरन इंदौर लौट कर मंगलवार को विजय नगर पुलिस को पूरी कहानी बताई और कहा कि कार्रवाई नहीं की जाती है तो वह आत्महत्या कर लेगी. विजय नगर थाना प्रभारी द्वारा युवती की मानसिक हालत को देखने पर उसकी शिकायत सुनी और बाद में महिला पुलिस से काउंसलिंग करवाई. इसके बाद अधिकारियों सहित पुलिस की एक टीम सारंगपुर पहुंची. जहां से आरोपी दूल्हे को शादी के मंडप से गिरफ्तार कर इंदौर लाया गया. 


यह भी पढ़ें: Indore News: वरमाला से ठीक पहले फोन पर दुल्हन की आपत्तिजनक फोटो देख शख्स ने शादी से किया इंकार


पुलिस ने दूल्हे अनुराग को किया गिरफ्तार
विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी के अनुसार मंगलवार देर रात थाने पर एक युवती आई और वो परेशान दिख रही थी. युवती ने पुलिस को बताया कि उसका एक युवक से प्रेम संबंध था और उसने शारीरिक शोषण किया है. युवती ने बताया कि आरोपी लंबे समय से शादी के नाम पर उसके संबंध बनाता रहा. दो दिन पहले वो इंदौर में युवती को घर जाने की बात कहकर गया था और आने के बाद शादी करने को कहा था.


इसी बीच युवती को पता चला कि बुधवार को अनुराग की शादी होने वाली है. जिसके बाद युवती सारंगपुर पहुंची तो लोकल प्रशासन ने इंदौर शिकायत के लिए भेजा. इसके बाद युवती इंदौर आई और उसने रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस की टीम ने शारीरिक शोषण के आरोपी दूल्हे अनुराग को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे कर दिया है. बता दें कि आरोपी दूल्हे की बारात बुधवार सारंगपुर से खिलचीपुर जानी थी. लेकिन मंगलवार रात को ही पुलिस ने उसे युवती की शिकायत पर पकड़ कर बारात की जगह हवालात में पहुचा दिया. फिलहाल विजय नगर पुलिस ने आरोपी दूल्हे के खिलाफ दुष्कर्म के मामले में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. 


यह भी पढ़ें: MP News: जबलपुर में टूरिस्ट से चाकू की नोंक पर लूट की कोशिश, घर लौट कर एसपी को ईमेल से की शिकायत