Madhya Pradesh News: इंदौर में तेजी से बढ़ते अपराधिक मामलों का ऐसा ताना-बाना सामने आ रहा है जो हर किसी को हैरत में डाल सकता है. दरअसल इंदौर की एक महिला ने दुष्कर्म मामलों को अपना हथियार बनाते हुए एक ऐसा कारोबार शुरू किया है कि जिसे अंजाम देने के पहले ही वो सलाखों के पीछे पहुंच गई है.


एक साल से थी फरार
दरअसल, दुष्कर्म के मामले में फंसाने और रुपये ऐंठने वाली महिला आरोपी अब इंदौर की सदर बाजार पुलिस के गिरफ्त में आ चुकी है. आरोपी महिला पिछले एक साल से फरार थी. सदर बाजार पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है जो एक युवक पर दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने के नाम पर अब तक लाखों रुपये ऐंठ चुकी है. महिला ने एक साल पहले युवक के साथ मारपीट भी की थी. वहीं अब इस पूरे मामले में आरोपी महिला को सदर बाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


लाखों रुपये भी वसूले
बता दें कि पूरा मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र का है. जहां साल  2021 में सुधीर जायसवाल नामक युवक द्वारा थाने में ऐसी रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पुलिस भी हैरान रह गई थी. सुधीर का आरोप था मोनिका मखीजा नामक महिला द्वारा उसे झूठे दुष्कर्म केस में फंसाने के नाम पर ब्लैकमेल किया जा रहा है. वहीं मोनिका मखीजा द्वारा उसके साथ मारपीट कर उसे डरा धमकाकर लाखों रुपये भी वसूल लिए गए हैं. इधर पूरे मामले की रिपोर्ट होने के बाद आरोपी महिला मोनिका मखीजा घटना के बाद से ही फरार चल रही थी. महिला को सदर बाजार पुलिस ने गुरुवार को नेताजी सुभाष मार्ग राम बाग के पास से गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस महिला आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसने फरारी के दौरान और कहां-कहां घटना को अंजाम दिया है. 


जांच में जुटी पुलिस
इस मामले को लेकर एसीपी राजीव भदोरिया ने बताया कि प्रकरण थाना सदर बाजार क्षेत्र का है. जहां साल 2021 में सुधीर जायसवाल नामक व्यक्ति द्वारा मोनिका माखीजा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. उन्होंने बताया की आरोपी महिला ने युवक को बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी देकर उसकी भावनाओं को ठेस पहुंचाया और उससे अवैध वसूली भी की. घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 384 सहित अन्य मामलों में प्रकरण दर्ज किया था. इसके बाद फरार महिला आरोपी को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले के सामने के आने के बाद कई ऐसे सवाल उठ रहे है जिनके जबाव तलाशने में पुलिस जुटी हुई है.



ये भी पढ़ें-
Congress President Election: कल कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरेंगे दिग्विजय सिंह, BJP ने क्या कहा?


Congress President Election: मध्य प्रदेश ये 12 विधायक होंगे दिग्विजय सिंह के प्रस्तावक, जानें नाम