MP News: लव जिहाद के कानून बनने के बाद से ही लगातार धर्म छुपाकर शादी करने के मामले में पीड़िताओं द्वारा सामने आकर शिकायते दर्ज कराई जा रही है. इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया है. एमआईजी थाने में रेप पीड़िता से आरोपी के दोस्त द्वारा धर्म छुपाकर शादी करने की शिकायत दर्ज कराई है.


एमआईजी थाना प्रभारी अजय वर्मा के अनुसार पीड़िता द्वारा शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी से 2018 में मिली थी, जिसके बाद दोनों में प्रेम हुआ और आरोपी द्वारा शादी कर ली गई. पीड़िता को लंबे समय बाद 2021 में पता चला कि जिस महेश के साथ उसने शादी की है वह हिन्दू धर्म से न होते हुए वह बशील मंसूरी मुस्लिम धर्म से है. इस बात को लेकर उनमें अनबन होना शुरू हो गई. शादी बाद वह गर्भवती भी हुई लेकिन आरोपी द्वारा गर्भपात करा दिया गया. इसकी शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ 313, एससीएसटी धर्म स्वंत्रताअधिनियम के तहत 3/5 धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.


बताया जा रहा है कि पीड़िता ने दो साल पहले रेप का मामला पलासिया थाने में दर्ज कराया था. इसके बाद मुख्य आरोपी के दोस्त से शादी कर ली थी. अपने दोस्त पर लगाए गए रेप का केस वापस लेने के लिए आरोपी द्वारा पत्नी को राजी किया जिसपर वह कोर्ट द्वारा बरी भी हो गया था. फ़िलहाल एमआइजी थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी बशिल मंसूरी की तलाश में जुट गई है.


Chhindwara News: छिंदवाड़ा में शराब के ठेके पर भगवा झंडा देख भड़कीं उमा भारती, अधिकारियों को दिए झंडा उतरवाने के निर्देश


Ujjain News: हादसे रोकने के लिए शिप्रा नदी का जलस्तर घटाया, अब नदी के पानी में आचमन भी नहीं करना चाह रहे हैं श्रद्धालु