Indore News: इंदौर में रिश्तों को तार-तार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. बहू ने ससुर पर कमरे में सोने के लिए दबाव डालने और पति-पत्नी की अंतरंग बातों पर फब्तियां कसने का आरोप लगाया है. डीआईजी मनीष कपूरिया की जनसुनवाई में आज बहू ने ससुर के काले कारनामों को उजागर किया. लिखित शिकायत में बहू ने बताया कि एलआईसी में काम करनेवाले ससुर बुरी नियत रखते हैं. जून माह में पैर छूने के दौरान आशीर्वाद देने के बहाने कमर को गलत तरीके से छुआ. जब उसने इसका विरोध किया तो पति ने सुसाइड की धमकी दी.


बहू ने ससुर के खिलाफ लगाए गंभीर आरोप


बहू ने सास और देवर पर भी मारपीट और गाली देने का आरोप लगाया. उसका कहना है कि 2017 में शादी के बाद से ही ससुर ने गलत व्यवहार शुरू कर दिया था. बहू की मानें तो ससुर की हरकतों का भेद खोलने पर ससुराल वाले धमकाते थे और दहेज के लिए सताया भी जाने लगा. तंग आकर उसने मल्हारगंज थाने में घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया लेकिन रसूख के दम पर ससुराल वालों ने जमानत करवा ली.


डीआईजी के दरबार में लगाई इंसाफ की गुहार


आखिरकार प्रताड़ना से तंग आकर हिम्मत जुटाई और डीआईजी के दरबार में न्याय की गुहार लगाई. बहू का कहना है कि 2021 में पुणे से पति के साथ इंदौर लौट आई थी. जून में ससुर ने कहा कि बहू मेरे पांव नहीं पड़ती है. सम्मान में उसने आशीवार्द लेने के लिए पैर छुए जिसका नतीजा गलत निकला. 


PM Modi In UP: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने किया रामायण की इस घटना का जिक्र


Kartarpur Sahib Corridor: CM चन्नी और सिद्धू ने फैसले पर जताई खुशी, कैप्टन अमरिंदर ने PM मोदी और अमित शाह को लेकर कही ये बात