Indore News: देशभर में स्वच्छता का परचम लहराने वाला इंदौर ट्रैफिक में भी नंबर वन बनने की कवायद कर रहा है. ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए अब नगर निगम और यातायात विभाग ने सामूहिक प्रयास शुरू कर दिया है. सामूहिक प्रयास के तहत सड़क के दोनों ओर खड़े होने वाले वाहनों को पार्किंग तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. नगर निगम की उपायुक्त लता अग्रवाल के अनुसार निगम और यातायात विभाग वाहनों को पार्क इन तक भेजने का काम कर रहा है. साथ ही वाहन मालिकों को पार्किंग में खड़ा करने के लिए जागरुक भी किया जा रहा है.


इंदौर की ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद


गौरतलब है कि यातायात व्यवस्था सुगम करने में सबसे ज्यादा बाधक सड़क के आसपास खड़े वाहन ही होते हैं. शहर के कई स्थानों पर नगर निगम ने करोड़ों रुपए की लागत से हाईराइज पार्किंग का निर्माण कराया. लेकिन चालक अपनी गाड़ी पार्किंग में खड़ी ना करते हुए सड़क के दोनों ओर खड़ी कर देते हैं जिससे यातायात बाधित होता है. 




नगर निगम और यातायात विभाग की तरफ से अभियान चलाकर ट्रैफिक में बाधा बननेवाले वाहनों को पार्किंग में ले जाया जा रहा है. साथ ही सड़क के दोनों ओर गाड़ी खड़ी करने वाले मालिकों पर चालानी कार्रवाई भी की जा रही है. सामान्य तौर पर देखने में आ रहा है कि चालक पार्किंग स्थलों पर वाहन खड़ी न करते हुए सहूलियत के अनुसार पार्क कर देते हैं. लेकिन अब पार्किंग को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए निगम की तरफ से कार्रवाई की जा रही है. मल्टी लेवल पार्किंग में दोपहिया और चार पहिया दोनों ही वाहनों को पार्क करने की सुविधा निगम की तरफ से चालकों को दी जाती है. 


Farmers Protest: किसान आंदोलन खत्म होने की आहट, सरकार ने भेजे 5 प्रस्ताव, किसान मोर्चा ने भी स्पष्ट किया रुख


Video: काले भालू का दिल छू लेने वाला वीडियो आया सामने, जंगल से गांव में घुस आया, फिर...