Indore News: देश भर में साल के आखिरी सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2022) के चलते सभी देव स्थान बंद रहे तो वहीं इंदौर के सबसे प्राचीन और सबसे बड़े माने जाने वाले खजराना गणेश मंदिर भी ग्रहण के कारण बंद रहे. जहां हजारों की संख्या में भक्त गण दर्शन को आते हैं वहां सूर्य ग्रहण के चलते वीरानी छाई रही. 


दरअसल, इस साल 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण है. दीपावली के दूसरे दिन सूर्य ग्रहण का असर इंदौर में भी नजर आया जहां सूर्य ग्रहण के कारण यहां के तमाम धार्मिक स्थल के पट बंद हैं. वहीं खजराना गणेश के मंदिर सहित शहर के अन्य मंदिरों के दरवाजे भी बंद हैं और सूतक काल में सभी जगह मंत्रों का जाप किया गया. करीब 14 घंटे मंदिरों के पट ग्रहण के कारण बंद रखे गए.


शाम 6.30 बजे के बाद खोल गए फाटक
खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी पं.अशोक भट्ट ने बताया कि खजराना गणेश मंदिर 14 घंटे के लिए मंदिर के पट बंद रखे गए जिन्हें ग्रहण के समय मंदिर में भगवान का अभिषेक पूजन किया जाता है और मंदिर में अभिषेक पूजन के बाद शाम 6.30 बजे मंदिर के पट खोल दिए जाएंगे. यह मंदिर इंदौर का सबसे प्राचीन मंदिर है इसलिए यहां पर दीपावली सहित हर त्यौहार पर हजारों की संख्या में भक्तगण दर्शन के लिए आते है. लेकिन ग्रहण के चलते मंदिर बंद होने के कारण सभी आने वाले भक्तों को मायूस होकर लौटना पड़ा है. 


अन्नकूट महोत्सव को निरस्त कर अगले दिन रखा 
इस मंदिर में दीपावली के दूसरे दिन अन्नकूट महोत्सव होता है जिसे निरस्त कर अगले दिन रखा गया है. ग्रहण के चलते मंदिर परिसर में स्थित अन्न क्षेत्र और प्रसाद की दुकानें भी बंद रखी गई. वहीं सभी धार्मिक बंधुओ को ग्रहण अवधि में ज्यादा से ज्यादा जप, अनुष्ठान और ईश्वर का मनन करना चाहिए ताकि सूर्य ग्रहण से होने वाली हानि से बचा जा सके.


वैज्ञानिकों की माने तो यह ग्रहण आंशिक सूर्य ग्रहण है. ये सिर्फ़ एक खगोलीय घटना है इसे अंधविश्वास से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. बताया जा रहा है कि ग्रहण मुख्य रूप से यूरोप, उत्तर-पूर्वी अफ्रीका और पश्चिम एशिया के कुछ हिस्सों में इसका ज्यादा असर दिखाई देगा. वही भारत में ग्रहण नई दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई, उज्जैन, वाराणसी, मथुरा में दिखाई देने के आसार जताई गई. हालांकि पूर्वी भारत को छोड़कर सारे भारत में इस सूर्य ग्रहण को देखा जा सकता है.


यह भी पढ़ें: MP: दमोह में ट्रिपल मर्डर, दलित परिवार के मां-बेटे और पिता की गोली मारकर हत्या, सभी आरोपी फरार