Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में चंदन नगर पुलिस ने लव जिहाद और नाबालिग से दुष्कर्म की धाराओं में एक व्यक्ति पर केस दर्ज कर लिया. नाबालिग की शिकायत के बाद पुलिस ने दो दिन की जांच की. फिर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.
दरअसल, दो दिन पहले इंदौर के चंदन नगर क्षेत्र में हिन्दू बहुल क्षेत्र के एक स्कूल के बाहर से एक मुस्लिम युवक को पीटा गया था. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा शख्स को पीटने की खबर सामने आई थी. उसके साथ मारपीट करते हुए आरोप लगाया गया था कि उसने वह नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करता था और लव जिहाद को अंजाम दे रहा था. इसके बाद आरोपी को पकड़कर चंदन नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया.
आरोपी युवक के मोबाइल की भी हो रही जांचवहीं, चंदन नगर थाना प्रभारी अभय नेमा ने बताया कि एरोड्रम में रहने वाली एक नाबालिग लड़की बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ थाने आई थी और पुलिस से युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इस आधार पर जांच कर आरोपी इरफान के खिलाफ धारा 376 के तहत केस दर्ज किया गया और पुलिस की एक टीम जांच में जुट गई. उसके मोबाइल की भी जांच की जा रही है.
इरफान नाम के इस युवक पर आरोप है कि अन्य महिलाओं के साथ भी उसने लव जिहाद जैसा काम किया है. इस मामले में भी पुलिस जांच कर रही है. थाना प्रभारी का कहना है कि जांच रिपोर्ट में जो भी सामने आएगा, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. अगर आरोप सिद्ध होते हैं तो इरफान के खिलाफ कानूनी तौर पर एक्शन लिया जाएगा.
आरोपियों को पिटाई कर वीडियो वायरल कर रहा बजरंग दलगोरतलब है कि पिछले कई दिनों से हिन्दू संगठन बजरंग दल इंदौर शहर में सक्रिय होकर लव जिहाद के खिलाफ खुद ही एक्शन ले रहा है और ऐसे मुस्लिम युवकों की धरपकड़ में लगा है जो लड़कियों से छेड़छाड़ करते हैं और उन्हें फंसाने की कोशिश करते हैं. ये कार्यकर्ता पहले तो उनकी जमकर धुनाई करते हुए वीडियो वायरल कर रहे हैं और फिर पुलिस को सौंप रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Indore: पीतल से तैयार की 32 किलो वजनी संविधान की प्रति, 5 हजार लोगों से लिए 10-10 रुपए