Indore News: इंदौर में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. सेल्फी लेने के चक्कर में दो युवक भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम पर पहुंच गए जिसके बाद तत्काल पुलिस को जानकारी देकर बुलाया गया. पुलिस दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले गई जहां पुलिस ने उनसे पूछताछ की और फिर जमानत देकर छोड़ दिया.


युवकों ने की चेतेश्वर पुजारा के साथ सेल्फी लेने की कोशिश
वहीं, थाना प्रभारी तुकोगंज कमलेश शर्मा ने बताया कि इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट क्रिकेट मैच खेला जा रहा था. मैच खत्म होने के बाद शाम लगभग 4:30 बजे दो युवक क्रिकेटरों के ड्रेसिंग रूम में घुस गए और वहां चेतेश्वर पुजारा के साथ सेल्फी खींचने लगे. इसके बाद जयसिंह के रूम के बाहर खड़े हुए.


सुरक्षाकर्मियों और एमपीसीए के पदाधिकारियों द्वारा तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. इसके बाद तुकोगंज थाना पुलिस स्टेडियम पहुंची और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया. 


जावेद, जाकिर के रूप में हुई युवकों की पहचान
युवकों की पहचान जावेद और जाकिर के रूप में हुई है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत बम निरोधक दस्ते को भी स्टेडियम बुलाया. बम निरोधक दस्ते द्वारा बारीकी से ड्रेसिंग रूम की जांच की गई जहां से कोई भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई. इसके बाद दोनों युवकों को थाने लाया गया और एसपी के समक्ष पेश किया गया. इसके बाद उन्हें जमनात पर छोड़ दिया गया.


युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा सेल्फी लेने का खुमार
गौरतलब है कि आज के युवाओं में सेल्फी लेने का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. इसी के चलते कई बार युवा कई बड़े हादसों के शिकार भी हो चुके हैं तो वहीं कई बार उन्हें जेल तक जाना पड़ा है. एक बार फिर क्रिकेटरों के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने पहुंचा दिया था.


यह भी पढ़ें:


MP News: जन्मदिन पर CM शिवराज सिंह चौहान शिव वाटिका में रोपेंगे पौधे, भोपाल में बनाई गई शिव वाटिका