MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में मंगलवार अल सुबह बीच सड़क पर एक युवती के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया गया. वहीं युवती से छेड़छाड़ करने का प्रयास करने वाले बदमाशों का पुलिस ने बीती रात उसी जगह जुलूस भी निकाला. मंगलवार की सुबह जो वारदात घटित हुई, वह मंदिर पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई थी. जहां मॉर्निंग वॉक पर निकली युवती के साथ तीन बदमाशों ने छेड़छाड़ की थी.


युवती ने साथ मॉर्निंग वॉक कर रहे युवक के साथ बदमाशों से बचने के लिए दौड़ लगाई और ब मुश्किल जान बचाई. बदमाश युवती के पीछे बदनीयत से भागे. इस दौरान मंदिर के बाहर खड़े बुजुर्ग ने युवती के साथ वारदात होने से उसे बचाया. बुजुर्ग के साथ बहस होते देख अन्य दो राहगीर भी मदद के लिए आगे आ गए थे. इधर बाद में बदमाशों ने पत्थर और शराब की बोतलों से बुजुर्ग पर हमला कर दिया. दोपहर बाद पुलिस ने मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकड़ा और उनका उसी क्षेत्र में जुलूस निकाला.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मंगलवार को सोशल मीडिया पर  इंदौर का ये वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में एक लड़की को सरे राह परेशान करते हुए तीन बदमाश दिखाई दिए. वीडियो में नजर आ रहा है कि तीन लड़के एक लड़की को परेशान कर रहे हैं और उसे छेड़ रहे हैं. ये सब होता देख वहां पर मौजूद दो बुजुर्गों ने बदमाशों को भगाया.


कुछ देर बाद युवक बुजुर्ग से भी बहस करते नजर आए और उन पर पत्थर और बोतलों से हमला किया. इस मामले की शिकायत पुलिस विभाग तक पहुंची. पुलिस अधिकारियों ने छानबीन के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया और रात को उनका जुलूस निकाला.


आरोपियों का जुलूस उसी जगह निकल गया जहां पर ये घटना हुई थी. शाम को जब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तो उस लड़की ने आरोपियों की आंखों में आंखें डाल कर बात की और कान पकड़कर माफी भी मंगवा ली. दरअसल, मंगलवार रात को आरोपियों का पीड़िता से आमना-सामना करवाया गया, जहां इस युवती ने आरोपियों की पहचान की अब बुधवार दोपहर को पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी.


ये भी पढ़ें- MP Politics: कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस को झटका, पार्टी के 7 पार्षदों ने लगाए 'फिर एक बार मोदी सरकार' के नारे