MP Latest News: इंदौर में एक मौलवी के बयान पर बवाल खड़ा हो गया है. मामले में इंदौर नगर निगम के सफाई मित्रों की ओर से चंदननगर थाने में एक एफआईआर मौलवी के खिलाफ दर्ज करवाई गई. दअरसल मौलवी ने कचरा गाड़ियों पर चलने वाले स्टाफ को लेकर बीती रात कुछ अपशब्द कह दिए और सफाई मित्रों पर मुस्लिम महिलाओं को लेकर गंभीर आरोप लगाए. मौलवी का ये वीडियो वायरल होने के बाद मौलवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. 


दरअसल इंदौर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो बुधवार को तेजी से वायरल हुआ. इस वीडियो में एक मौलवी नजर आ रहा है जो मुस्लिम समाजजनों को धर्म की नसीहत दे रहा है.


बाल्मिकी समाज के लोगों ने जताई आपत्ति


तकरीबन डेढ़ मिनट के वीडियो में मौलवी बीच में कुछ ऐसा कह जाता है जो वाल्मिकी समाजजनों को खटकता है. समाजजनों का आरोप है कि मौलवी ने उन्हें जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सार्वजनिक तौर पर बेइज्जत किया है.
और आरोप लगाए.


वाल्मिकी समाज के प्रतिनिधियों ने मीडिया को बताया कि मामले में उन्होनें चंदननगर थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में लिखा गया है कि मुस्लिम महिलाओं को लेकर भी नगर निगम के स्वच्छताकर्मियों को बदनाम करने की हेट स्पीच मौलाना ने भाषण में दी. इधर इस मामले में पुलिस ने शिकायत लेते हुए मौलाना की सर्चिंग तेज कर दी है. 

इस मामले में अभी ये कहना मुश्किल है कि ये वीडियो कब बनाया गया या ये भाषण कब का है लेकिन हाथों में माइक थामे मौलवी के बयान ने सियासी बयार के बीच फिर से नया बवाल जरूर खड़ा कर दिया है. 
महापौर बोले, बर्दाश्त नहीं होगा
इधर मामले में इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव का बयान भी सामने आया है. महापौर भार्गव ने कहा कि ऐसे सफाई मित्रों के दम पर ही हम नम्बर वन आए हैं और ऐसे में इस प्रकरण को हम हलके में नही ले सकते. यदि सफाईमित्रों पर इस प्रकार का व्यवहार किया जाएगा तो वो कतई बर्दाश्त नही होगा. 


ये भी पढ़ें: Elections 2023: क्या छत्तीसगढ़, MP और राजस्थान में गठबंधन करेंगे? AAP सांसद बोले- 'एक चीज तय है कि हम...'