Madhya Pradesh News: वैसे तो एमपी सहित देश भर में महिलाओं और बच्चियों के प्रति अपराध कम नहीं हो रहे हैं. वहीं महानगरों में बच्चियों के साथ अपराध की घटनाएं हर दिन हो रही हैं. देश के सबसे स्वच्छ शहर मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore Crime News) में गंदी मानसिकता वाले लोगों द्वारा जमकर गंदगी फैलाई जा रही है. इस गंदगी को साफ करने की सख्त जरूरत है क्योंकि शहर से एकबार फिर से शर्मसार कर देने वाली एक तस्वीर सामने आई है.


यहां 8 साल की एक मासूम बच्ची को बहला-फुसलाकर अपहरण (Kidnap) किया गया. इसके बाद उसके साथ रेप (Rape) करने का प्रयास किया गया लेकिन पास में गुजर रहे नागरिक के जागरूकता की वजह से बच्ची को सकुशल बचा लिया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


लोगों को देख हुआ फरार
दरअसल पूरी घटना इन्दौर के कनाडिया थाना क्षेत्र के चित्र नगर की है जहां एक 8 साल की मासूम बच्ची को 50 वर्षीय शहरयार मिर्जा नाम का व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और सुनसान पड़े प्लाट के पास झाड़ियों में मासूम बच्ची के साथ रेप करने का प्रयास करने लगा. बच्ची द्वारा चीखने-चिल्लाने के वजह से उस समय पास में गुजर रहे कुछ लोग वहां पहुंचे. लोगों को देखकर आरोपी मौका पाकर फरार हो गया. घटना के बाद मासूम बच्ची को तत्काल थाने ले जाया गया.


पुलिस ने इसपर क्या बताया
वहीं कनाडिया थाना प्रभारी जगदीश झामरे के अनुसार, हिना पैलेस कॉलोनी के रहने वाले आरोपी शहरयार मिर्जा द्वारा बच्ची के साथ बुरी नीयत से ले जाकर गलत हरकत करने की कोशिश की गई थी, लेकिन कुछ स्थानीय लोगों वहां पहुंच गए. लोगों द्वारा उसे मौके पर पकड़ने की कोशिश की गई थी लेकिन वह भागने में सफल हो गया था. पुलिस द्वारा गिरफ्त में लेकर उसके खिलाफ अपहरण सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करके कार्रवाई कर दी गई है.


Jal Jeevan Mission: जल जीवन मिशन के तहत 3 साल में आधा काम भी नहीं हुआ पूरा, अधिकारी नहीं ले रहे सुध