Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने इंदौर (Indore) में विशेष सशस्त्र बल की 15वीं वाहिनी के मैदान पर आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम (Surya Namaskar Program) में शामिल विद्यार्थियों को संबोधित किया. इस अवसर पर सीएम ने कहा कि स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) कहते थे कि जो जैसा सोचता है और करता है वह वैसा ही बन जाता है. इसलिए विद्यार्थियों को अपने आपको कमजोर नहीं समझना चाहिए, बल्कि मजबूत समझना चाहिए, तभी वे मजबूत बनेंगे. उन्होंने सभी विद्यार्थियों को नियमित रूप से सूर्य नमस्कार के बारे में समझाया और कहा कि सूर्य नमस्कार में सभी तरह के आसन शामिल हैं.
माथे के पसीने से संभव होते हैं काम-सीएमदरअसल इंदौर के विशेष सशस्त्र बल की 15वीं वाहिनी के मैदान पर सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शहर के कई स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. वहीं कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सूर्य नमस्कार और योगाभ्यास से तन के साथ-साथ मन भी स्वस्थ रहता है. उन्होंने कहा कि सभी काम हाथों की लकीरों से नहीं बल्कि माथे के पसीने से संभव हो जाते हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो हम ठान लेते हैं, वह कर ही लेते हैं, जैसे कि इंदौरवासियों ने ठान लिया तो इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बना दियाय. उसे देखने आज विदेशों से लोग आ रहे हैं. मुख्यमंत्री चौहान ने इस अवसर पर कहा कि उन्होंने भी मध्य प्रदेश को देश का सबसे विकसित राज्य बनाने की ठान ली है, तो ऐसा करके ही दम लेंगे.
कौन कौन शामिल हुआ कार्यक्रम में
कार्यक्रम में प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा व कलेक्टर टी इलैयाराजा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी व विद्यार्थी मौजूद रहे.
MP Politics: नजर आने लगी BJP की फूट! नेताओं को एकदूसरे से जान का खतरा, SP से मांगी सुरक्षा