Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर में भागवत कथा के दौरान व्यास पीठ से लव जिहाद (Love Jihad) के खिलाफ भागवताचार्य ने शपथ दिलाई और कहा कि इसे लेकर सतर्क रहना पड़ेगा साथ ही सबक भी सिखाना पड़ेगा. भागवताचार्य आचार्य पंडित शैलेंद्र तिवारी (Acharya Pandit Shailendra Tiwari) ने कहा, आज समाज में अलग-अलग तरह की जिहादी ताकतें शामिल हैं और कुछ लोग जाति-धर्म के माध्यम से हमें अलग करने में जुटे हुए हैं. कुछ लोग अलग-अलग तरह से भड़काकर हमें जाति और धर्म के माध्यम से अलग करके तोड़ रहे हैं. 


इंदौर सहित देशभर में लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं को लेकर सरकार द्वारा कानून बनाया गया है जिसके बावजूद ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. इसे लेकर हिंदू संगठन भी लगातार मोर्चा खोले हुए हैं और एक के बाद एक अभियान चलाकर लव जिहाद की घटनाओं को रोकने के प्रयास कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर इंदौर की भागवत कथा में भी अब लव जिहाद और धर्म परिवर्तन (Religious Conversion) को लेकर महिलाओं और बच्चियों को भागवताचार्य द्वारा शपथ दिलाई जा रही है.


लव जिहाद-धर्म परिवर्तन को लेकर शपथ 
दरअसल इंदौर के पश्चिम क्षेत्र के विद्या धाम में भागवत आचार्य पंडित शैलेंद्र तिवारी द्वारा भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है. इस कथा में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चियां शामिल भी हो रही हैं. भागवत अचार्य शैलेंद्र तिवारी द्वारा बुधवार को व्यासपीठ के माध्यम से महिलाओं और बच्चियों को जहां भारतीय संस्कृति के बारे में जानकारी दी गई तो वहीं लव जिहाद और धर्म परिवर्तन को लेकर शपथ दिलवाई गई.


क्या कहा पंडित शैलेंद्र तिवारी ने
पंडित शैलेंद्र तिवारी ने व्यास पीठ से ही शपथ दिलवाते हुए कहा कि, जिस तरह से आज समाज में अलग-अलग तरह की जिहादी ताकतें शामिल हैं और कुछ लोग जाति और धर्म के माध्यम से हमें अलग करने में हमे जुटे हुए हैंऔर उसके बाद लव जिहाद और धर्म परिवर्तन कर हमें आपस में ही तोड़ रहे हैं. इसलिए ऐसी जिहादी ताकतों से सतर्क रहना पड़ेगा, साथ ही इन्हें सबक भी सिखाना पड़ेगा और इसके लिए सामूहिक शपथ लें क्योंकि आज भारतीय संस्कृति सभी से श्रेष्ठ है. उन्होंने कहा कि महिलाएं और बच्चियां भारतीय संस्कृति को ठीक तरीके से समझ लेंगी तो निश्चित तौर पर जिस तरह से जिहादी ताकतें तोड़ने में लगी हुई हैं उससे आसानी से बचा जा सकता है.


बता दें कि इंदौर में पहली बार किसी भागवत कथा में इस तरह से सामूहिक मंच के माध्यम से महिलाओं और बच्चियों को लव जिहाद और धर्म परिवर्तन को लेकर शपथ दिलवाई गई है. फिलहाल अब देखना होगा कि इसका असर आने वाले दिनों में किस तरह से होता है.


MP News: 35 साल से कम के युवा IAS और IPS पर नई जिम्मेदारी, इस नीति को बनाने में होगी अहम भूमिका