Indore Strike News Today: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रचारक ने बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जनहित पार्टी बनाने वाले अभय जैन इंदौर के कलेक्टर कार्यालय के सामने आज धरने पर बैठ गए. ये धरना कल शाम तक जारी रहेगा. सोमवार (26 फरवरी) शाम को धरने की समाप्ति होगी. इस धरने का उद्देश्य इंदौर में नशे के कारोबार पर लगाम लगाना है.


डॉक्टर मोहन यादव सरकार बनने के बाद इंदौर में आरएसएस के पूर्व प्रचारक अभय जैन धरने पर बैठ गए आज कलेक्टर कार्यालय के सामने उन्होंने तंबू लगाकर धरना दिया. आपको बता दें कि इंदौर में विधानसभा एक में कैलाश विजयवर्गीय को बीजेपी की तरफ से प्रत्याशी थे और कैबिनेट मंत्री हैं. उन्होंने भी इंदौर में नशे कारोबार पर रोक लगाने के लिए कई घोषणा की हैं.


ये है मामला
जानकारी देते हुए जनहित पार्टी के स्वप्निल जोशी ने कहा कि इंदौर सहित पूरे देश में सभी प्रकार का नशा चाहे सूखा नशा हो, सिंथेटिक ड्रग हो या फिर सभी प्रकार की शराब हो वह तेजी से बढ़ रहा है. जिसके हाल के वर्षों में गंभीर परिणाम सामने आ रहे हैं. इंदौर में कोचिंग एवं रोजगार की दृष्टि से प्रदेश ही नहीं बाहर से भी लोग आते हैं, लेकिन आसानी से उपलब्ध सभी प्रकार के नशे की वजह से नशे का शिकार हो जाते हैं.


नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है
स्वप्निल जोशी ने आगे कहा कि सभी प्रकार के सर्वे बता रहे हैं की इंदौर में नशा तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन सरकार द्वारा टैक्स के लालच में शराब की बिक्री को लगातार बढ़ाया जा रहा है. इन सबके विरोध में जनहित पार्टी द्वारा करीब 2 महीने से प्रदेश भर में नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत कॉलेज में, प्रमुख चौराहों पर, सार्वजनिक स्थल जैसे मंदिरों एवं उद्यानों के बाहर जागरुकता अभियान चल रहा है. इसी कड़ी में 25 फरवरी को सुबह 10:00 बजे से 26 फरवरी को शाम 4:00 तक इंदौर के कलेक्टर तिराहे पर धरना दिया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: खजुराहो सीट सपा को देने पर मोहन यादव का कांग्रेस पर तंज, 'अमित शाह के आने की धमक है कि...'