Indore News: इंदौर (Indore) के नजदीक देपालपुर (Depalpur) में 200 साल पुरानी परंपरा के तहत सोमवार को हिंगोट युद्ध का आयोजन किया गया, जहां कलंगी और तुर्रा के बीच हिंगोट के जरिए एक दूसरे पर हमले किए गए. इस परंपरा के चलते करीब 35 लोग घायल हुए, जिन्हें उपचार उपलब्ध कराया गया. एक दूसरे के ऊपर अग्निबाण से हमला करने वाले इस खेल में निशाना लगाकर तीर फेंके जाते हैं. इस खतरनाक खेल में हर साल कई लोग जख्मी हो जाते हैं. बावजूद इसके परंपरा लगातार चली आ रही है.


इस बार भी हिंगोट युद्ध में 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इलाके में यह परंपरा कई सालों से चली आ रही है. देवनारायण मंदिर के मैदान में दिवाली के दूसरे दिन हिंगोट युद्ध एक खेल की तरह खेला जाता है. इसमें दो गुट होते हैं. एक का नाम कलंगी और दूसरे का नाम तुर्रा होता है. हिंगोट नारियल जैसा कठोर फल होता है, जो हिंगोलिया के पेड़ पर फलता है. यह आकार में नींबू जैसा गोल होता है, जो छह से आठ इंच तक लंबा होता है. इसे अंदर से खोखला कर इसमें बारूद भर दिया जाता है. इसके एक सिरे पर बारूद भरकर बत्ती लगा दी जाती है.



एक दूसरे पर अग्निबाण से करते हैं हमला
वहीं दूसरे सिरे को मिट्टी से बंद कर दिया जाता है. फिर बत्ती में आग लगाते हैं और फिस इसे बांस की पतली लकड़ी से जोड़कर फेंका जाता है. इंदौर में हर साल दिवाली के दूसरे दिन ये खतरनाक खेल खेला जाता है. ये पंरपरागत और अंधविश्वास का खेल है. इसमें योद्धाओं का आग के गोलों से आमना-सामना होता है और अग्निबाण से योद्धाओं पर हमला किया जाता है. हर बार की तरह इस साल भी हिंगोट खेलने के लिए दो टीम एक मैदान में जुटीं और एक दूसरे पर जलते हुए तीर फेंके. जलते हुए यह तीर दिवाली की रात छोड़ जाने वाले रॉकेट की तरह दिखते हैं.


खेल के दौरान जलते हुए तीरों से खुद को बचाने के लिए योद्धा हाथों में ढाल पकड़ कर रखते हैं. चूंकि ये 200 साल पुरानी परंपरा है, इसलिए पुलिस और प्रशासन भी खेल के आयोजन में शामिल होते हैं और भीड़ बेकाबू न हो, इसके पूरे इंतजाम किए जाते हैं. दिन ढलने के साथ यहां लोगों की भीड़ बढ़ती जाती है, क्योंकि अंधेरे में इस खेल का रोमांच और बढ़ जाता है. खेल में शामिल लोगों की सुरक्षा और भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस मौजूद रहती है.


MP Elections 2023: मध्य प्रदेश चुनाव के अंतिम चरण में बीजेपी-कांग्रेस ने झोंकी ताकत, PM मोदी समेत ये दिग्गज करेंगे चुनावी सभा