MP Crime News: मिनी मुंबई कहे जाने वाले शहर इंदौर (Indore) में आशिकी युवाओं के सर पर इस कदर हावी हो चुकी है कि प्रेम संबंधों में मामूली से शक और विवाद को लेकर आए दिन प्रेमी-युगल एक-दूसरे की जान लेने के लिए उतारू हो रहे हैं. इस वजह से शहर में कहीं ना कहीं अपराध बढते जा रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र में एक प्रेमिका ने अपने बॉयफ्रेंड पर हमला कर उसे घायल कर दिया. इंजीनियर बॉयफ्रेंड ने थाने पहुंच कर अपनी प्रेमिका के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. 


पुलिस मामले की जांच में जुटी


यह पूरा मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र के गुलाब बाग कॉलोनी का है. यहां रहने वाला मैकेनिकल इंजीनियर भूपेंद्र अपनी प्रेमिका के घर अपने कपड़े और अन्य सामान लेने के लिए गया हुआ था. तभी गुस्साई प्रेमिका वंदना ने अपने ही प्रेमी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और घर में रखे चाकू से प्रेमी पर हमला कर दिया. हादसे में प्रेमी के हाथ और शरीर के अन्य जगहों में चोटें आई.


वहीं लसुड़िया थाना प्रभारी संतोष दूधी के अनुसार घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल युवक भूपेंद्र को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद पुलिस ने प्रेमी की शिकायत के बाद प्रेमिका के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि दोनों में किसी ना किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था.


घायल भूपेंद्र पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर है और उसकी प्रेमिका ब्यूटी पार्लर चलाती है. गौरतलब है कि प्रेम संबंधों के चलते बीते दिनों मेडिकल के 22 वर्षीय छात्र की युवती के पहले प्रेमी ने ईंट और पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. वहीं अब प्रेमिका ने अपनी सनकी आशिकी के चलते मामूली से विवाद के बाद चाकू से हमला कर अपने ही प्रेमी को घायल कर दिया.


ये भी पढ़ेः MP Politics: सीएम शिवराज सिंह चौहान का कमलनाथ पर तंज, कहा- सवेरे-सवेरे उड़ जाती है उनके ट्विटर की चिड़िया