Kishore Kumar Birthday Celebration in Indore: सदाबहार गायक, अभिनेता और हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार का जन्म दिन इंदौर क्रिश्चियन कॉलेज में मनाया गया. इस सेलिब्रेशन में जहां किशोर दा के फैंस ने केक काटा. वहीं उनके गीतों की प्रस्तुति के जरिये उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. ये आयोजन कॉलेज प्रबंधन और पूर्व विद्यार्थियों ने मिलकर किया. किशोर कुमार क्रिश्चियन कॉलेज के पुराने छात्र रहे हैं और वे यहां की कई यादों का अक्सर जिक्र किया करते थे.


किशोर कुमार का जन्म मध्य प्रदेश के खण्डवा में 4 अगस्त 1929 को हुआ था. उन्होंने यहां से आरंभिक शिक्षा ग्रहण करने के बाद, इंदौर क्रिश्चियन कॉलेज से स्नातक की डिग्री ली. इसी दौरान उन्होंने मुंबई का रूख किया था और फिर फिल्मों में सुपर स्टार बने. किशोर कुमार जब भी खण्डवा आते थे तब वे इंदौर में अपने मित्रों से मिलने आते थे. वे कई बार क्रिश्चयन कॉलेज भी आये. उन्होंने 11 जुलाई 1946 को क्रिश्चियन कॉलेज में एडमिशन लिया था. तब से किशोर और इंदौर की यादों का सिलसिला ऐसा चला कि ये अमर हो गया. 


कॉलेज में किशोर ने कभी स्टेज पर नहीं गाया गाना


शुक्रवार (4 अगस्त) को किशोर कुमार के जन्मदिन के मौके पर उनके प्रशंसकों ने उनके गीतों की यादगार महफिल सजाई. इस कार्यक्रम किशोर कुमार के सदाबहार गानों के जरिये लोगों ने शमा बांध दिया. किशोर कुमार क्रिश्चियन कॉलेज की कैंटीन, क्लास रूम और कैंपस में मौजूद इमली के पेड़ के नीचे अक्सर गाना गाया करते थे. किशोर दा का 5 रुपया 12 आना वाला गाना भी इसी कॉलेज से जुड़ा एक किस्सा था. एक रोचक बात ये भी है कि कॉलेज के दिनों में किशोर कुमार ने कभी स्टेज पर गाना नहीं गया. वह शुरू से ही प्लेबैक करना पसंद करते थे. 


किशोर कुमार की याद में स्मारक बनाने की कॉलेज की मांग


कॉलेज प्रबंधन चाहता है कि किशोर कुमार की याद में यहां एक स्मारक बने. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए विधायक उमंग सिंगार ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर इस पूरे कॉलेज का कायाकल्प किया जाएगा. कार्यक्रम में किशोर कुमार के कई यादगार नग्मे प्रस्तुत किये गए. इस आयोजन में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. रेणु जैन, रजिस्ट्रार अजय वर्मा, कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अर्चना जायसवाल के अलावा कॉलेज के कई पूर्व विद्यार्थी और बड़ी संख्या में किशोर के फैंस मौजूद थे.


ये भी पढ़ें: MP News: जबलपुर से खंडवा तक बाढ़ का अलर्ट, बरगी डैम के गेट खोलने से खतरे के निशान से ऊपर पहुंची नर्मदा