MP Heavy Rain: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई जिलों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. प्रदेश के नरसिंहपुर, उमरिया, सिवनी, दतिया, पंचमढ़ी सहित कई इलाकों में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. भारी बारिश के मद्देनजर मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश से कई जगह पर हालात अस्थिर हो गए. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद शुक्रवार (4 जुलाई) को कुछ जिलों में प्रशासन ने छुट्टी घोषित कर दी थी.


मौसम विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में नरसिंहपुर में 176 मिमी बारिश दर्ज की गई है. यह मध्य प्रदेश के सभी जिले में हुई सर्वाधिक है. इसके अलावा बीते 24 घंटों में पंचमढ़ी में 124 मिमी, उमरिया में 107.8, सिवनी में 103.6, दतिया में 86.8, खजुराहो में 72, रीवा में 68, जबलपुर में 61.8, सागर में 54.8, रायसेन में 51, टीकमगढ़ में 46, नर्मदा पुरम में 45.8, छिंदवाड़ा में 46.4, ग्वालियर में 40.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है. 


एक सप्ताह तक बारिश जारी रहने की संभावना


इसी तरह मध्य प्रदेश के सतना में बीते 24 घंटों में 37.7 मिमी बारिश हुई. जबकि दमोह में 28 मिमी, मंडला में 24.2, शिवपुरी में 19, बेतूल में 18.4, भोपाल शहर में 16.2, भोपाल में 15, खंडवा में 4, गुना में 3.8, सीधी में 2.6, इंदौर में 2.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है. इसी प्रकार कालिदास की नगरी नाम से मशहूर उज्जैन में 1.2 मिमी, धार में 0.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अधिकारियों मुताबिक आने वाले एक सप्ताह तक मध्य प्रदेश में बारिश का क्रम जारी रहेगा. 


मौसम विभाग का इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट


भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक विदिशा, रायसेन, सांची, सागर, अशोक नगर, टीकमगढ़, दमोह, नर्मदा पुरम, भिंड, मुरैना, दतिया, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और बालाघाट में अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा भोपाल, गुना, शिवपुरी, सीहोर, देवास, इंदौर, धार, मांडव, हरदा, झाबुआ, मंडला, डिंडोरी, छतरपुर, खजुराहो, कटनी, निवाड़ी, सिवनी, ग्वालियर, श्योपुर कला में कहीं-कहीं पर अधिक बारिश होने की संभावना है. इसी प्रकार राजगढ़, शाजापुर, मंदसौर, उज्जैन, खंडवा, खरगोन, आगर, बड़वानी, रतलाम, अलीराजपुर, बुरहानपुर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, जबलपुर, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली में भी बारिश की संभावना है.


ये भी पढ़ें: MP News: भीलवाड़ा में बच्ची की गैंगरेप के बाद हत्या, इंदौर पहुंचे गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार पर बोला हमला