Indore News: संसद पर हमले के मामले में विपक्ष लगातार तीखे सवाल पूछते हुए केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा था, इस मामले में राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनगढ़ ने कई सांसदों को निलंबित कर दिया. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की कार्रवाई से नाराज विपक्षी नेताओं ने संसद परिसर में विरोध शुरू कर दिया. इस दौरान टीएमसी और कांग्रेस नेताओं द्वारा उपराष्ट्रपति की नकल करते हुए उनकी मिमिक्री की गई. 

विपक्षी नेताओं की इस हरकत को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जाटों का अपमान और पद की गरिणा के अनुकूल नहीं होना बताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी के कई नेताओं ने इसकी कड़ी निंदा की है. वहीं अब भारतीय जनता पार्टी ने भी सभापति के अपमान को लेकर सड़कों पर उतर कर विरोध करने का फैसला किया है. 

बीजेपी ने इन नेताओं का किया पुतला दहनबुधवार (21 दिसंबर) को भोपाल में भी इस मामले में बड़ा प्रदर्शन किया गया था, उसके बाद आज गुरुवार (22 दिसंबर) को इंदौर में भी सुबह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए राहुल गांधी और टीएमसी के सांसद का पुतला दहन किया. टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनगखढ़ की मिमिक्री करने और राहुल गांधी द्वारा उसका वीडियो बनाने की घटना को लेकर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. 

इंदौर में बीजेपी ने किया विरोध प्रदर्शनइसी कड़ी में मध्य प्रदेश के इंदौर में बीजेपी नेताओं ने गुरुवार (22 दिसंबर) को बड़ा प्रदर्शन किया. इस दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला दहन किया. प्रदर्शन के दौरान हाथों में बीजेपी का झंडा लिए पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के नेता और कार्यकर्ता रीगल तिराहा स्थित गांधी प्रतिमा के सामने एकत्रित हुए, जहां राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. 

'राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता'इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि "देश में राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता है, सबसे ज्यादा कार्टून भी राहुल गांधी पर बनाए जाते हैं." उन्होंने राहुल गांधी को कार्टून करार दिया. इसी तरह इंदौर बीजेपी के अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने भी विपक्ष पर जमकर हमला बोला. बीजेपी के इंदौर विधि प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में प्रदर्शन में शामिल हुए. जहां राजेश खंडेलवाल और निमिष पाठक ने बताया की देश के गरिमामई पद पर पदस्थ जगदीप धनगढ का अपमान किया गया है. विधि प्रकोष्ठ की मानें तो उच्च नेत्तृत्व से मिले निर्देशों के मुताबिक वह आगामी योजना पर कार्य करेंगे. 

ये भी पढ़ें:

MP News: कांग्रेस के 'डोनेट फॉर देश' में दिग्विजय सिंह ने दिया 1 लाख 38 हजार का चंदा, बोले- 'देश में भाईचारा शांति...'