Indore : इंदौर के बीजेपी विधायक महेंद्र हार्डिया का आदिवासी लोकगीत पर नाचने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को खुद विधायक ने अपने सोशल मीडिया पर डाला है.


भाजपा विकास यात्रा के जरिए दे रही विकास कार्यों की जानकारी


दरअसल, इन दिनों विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के वार्डों में भाजपा की विकास यात्रा निकाली जा रही है. इन विकास यात्राओं के जरिए भाजपा ने विभिन्न वार्ड और विधानसभाओं में जो-जो विकास कार्य करवाए हैं, उनकी जानकारी लोगों तक पहुंचा रही है. इसके अलावा इस यात्रा के माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए लोगों को लगाकर योजनाओं की जानकारियां भी दे रही हैं. इसी कड़ी में इंदौर विधानसभा नंबर 05 के बीजेपी विधायक महेंद्र हार्डिया भी विकास यात्रा निकाल कर अपने क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों को जनता के सामने रख रहे हैं. यात्रा के दौरान विधायक हार्डिया आदिवासी लोकगीत पर नाचते हुए देखे गए है.


वार्ड संख्या 45 के देवनगर में हुआ था कार्यक्रम का आयोजन


यह वायरल वीडियो मंगलवार रात में उनके विधानसभा क्षेत्र में निकाली जा रही विकास यात्रा के दौरान का है जहां वार्ड संख्या 45 देवनगर में नशा मुक्ति को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया इस अवसर पर कलाकारों ने कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं. गई उन्हीं में से एक आदिवासी लोकगीत 'हमु काका बाबा ना पोरिया रै' पर विधायक महेंद्र हार्डिया भी थिरक उठे और उन सभी का उत्साहवर्धन किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि गत 30 जनवरी को ही विधायक महेंद्र हार्डिया की माताजी चंदा बाई का आकस्मिक निधन हुआ है. उसके बाद से विधायक हार्डिया अपने क्षेत्र में लगातार विकास यात्रा निकालकर अपने विकास कार्य जनता के सामने रख रहे हैं. उसी क्रम में मां के निधन का गम भूलकर थिरकते हुए दिखाई दिए हैं.


ये भी पढ़ें:-MP Politics: शिवराज ने दागा सवाल तो कमलनाथ ने किया पलटवार, चुनावों से पहले शुरू हुआ 'राग वादाखिलाफी'