Indore Murder Of BJP Leader Son: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इन्दौर में बोरिंग के दौरान उड़ रही धूल को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में 20 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई. इसके बाद गुस्साई लोगों की भीड़ ने चक्काजाम की दिया. पुलिस के समझाने पर भी जब लोग नहीं मानें तब भीड़ को तितर-बितर करने के लिये पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, तब स्थिति कंट्रोल में आई.


इतनी सी बात पर बढ़ गया विवाद


यह घटना इन्दौर के महुँ के पिगडंबर में हुई, जहां बुधवार देर शाम एक खाली प्लॉट में चल रहे बोरिंग को लेकर विवाद बढ़ गया. प्लाट के पास में ही रहने वाले कुलदीप पंवार ने धूल कम उड़ाने के लिए कहा तो बोरिंग करवा रहे पक्ष के करीब 8-10 लोगों ने विवाद शुरू कर दिया और महुं से कुछ हथियारबंद लोग भी बुलवा लिए. इसके बाद सभी ने मिलकर कुलदीप पर हमला कर दिया. वह भागते हुए फोरलेन तक आ गया, इसके बाद हथियारबंद लोगों ने वहां मौजूद लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया. जिसमे चाकू, डंडे व अन्य हथियार भी जमकर चलाए गए.


MP News: मध्य प्रदेश में E-Way बिल हुआ अनिवार्य, 15 अप्रैल से लागू होंगे नियम, जानें- पूरी डिटेल्स


बीजेपी नेता के बेटे की मौत


विवाद के दौरान बीजेपी नेता ऊदल सिंह चौहान के बेटे सुजीत के पेट व सीने में चाकू मार दिये जिससे उसकी मौत हो गई. उसके साथ ही डॉ. शिवेंद्र, धर्मेंद्र, अनिल सहित 6 लोग चाकू लगने से घायल हो गए. इसमें से दो गंभीर रूप से घायल है. सुजीत की मौत की ख़बर सुनते ही गुस्साए ग्राम पिगडंबर के ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगा दिया.


भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने छोड़ी आंसू गैस


घटना की खबर लगते ही किशनगंज टीआई कुलदीप खत्री, मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन पर भी पथराव कर दिया. जिससे पुलिस बल मौके से दूर ही खड़ा रहा. उस समय करीब दो घन्टे तक राउ से लेकर सोनवाय टोल नाके तक करीब 7 किमी लंबा जाम लगा रहा. उसी दौरान जमा भीड़ ने यात्री बसों के साथ वाहनों पर जमकर पथराव किया. एक बाइक में आग लगी दी. पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी तब जाकर भीड़ तितर-बितर हुई, और फिर जाम खुल पाया. फिलहाल आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में ले लिया है, और जांच की बात कही है.


MP News: गरीबों के राशन में धांधली पर सीएम शिवराज की चेतावनी, कहा- 'दोषियों के घर खोदकर मैदान बना दिए जाएंगे'