Property Price Hike in MP: मध्य प्रदेश में अपने सपनों का घर खरीदने का मन बना रहे लोगों के लिए एक बुरी खबर आई है. दरअसल, प्रदेश में 1 अप्रैल से  उन इलाकों में प्रॉपर्टी (Property) खरीदना महंगा हो जाएगा, जहां कलेक्टर गाइडलाइन (Guideline) से अधिक दर पर रजिस्ट्री हो रही है. इनमें से चिन्हित एक लाख 10 हजार लोकेशन में से 6 हजार पर प्रॉपर्टी खरीदना 5 से 25 फीसदी तक महंगा हो जाएगा. इस बात पर लंबे मंथन के बाद केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड ने इन लोकेशन पर मुहर लगा दी है.


इन लोकशन पर बढ़ी कीमत
केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड के अनुसार भोपाल में कुल 4113 लोकेशन हैं, वहीं इंदौर के 4750 में 745 लोकेशन पर प्रॉपर्टी के दाम 10 फीसदी से 25 फीसदी तक बढ़ा दिए गए हैं. केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड द्वारा सभी जिलों में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कलेक्टर गाइडलाइन तय कर दी है. इससे पहले पंजीयन मुख्यालय के अफसरों ने दावा किया था कि जिन इलाकों में कलेक्टर गाइडलाइन अधिक और बाजार के मूल्य कम है, वहां दाम घटाए जा सकते हैं, लोकिन बोर्ड की बैठक में इस पर किसी प्रकार का निर्णय नहीं हुआ.


क्यों बढ़ाए गए दाम
प्रदेश में प्रॉपर्टी के दाम बढ़ने को कारण यहां पर गाइडलाइन में तय दर से अधिक दाम पर रजिस्ट्री कराना है. इसके अलावा नए प्रोजेक्ट आ रहे हैं उनके आसपास प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त बढ़ना और बिजली, पानी और ट्रांपोर्टेशन के लिए नए रूट्स बने यह बताया जा रहा है. वहीं आपको बता दें कि प्रदेश में पिछले तीन साल से कलेक्टर गाइडलाइन में वृद्धि नहीं हुई थी.   


यह भी पढ़ें:


Ujjain: उज्जैन में भगवान महाकाल के दरबार में पहुंचे क्रिकेटर धवल कुलकर्णी, विधि-विधान से किया पूजन


MP News: गरीबों के राशन में धांधली पर सीएम शिवराज की चेतावनी, कहा- 'दोषियों के घर खोदकर मैदान बना दिए जाएंगे