Indore Airport Service News: इंदौर एयरपोर्ट पूरे देश में सर्विस क्वालिटी में नंबर वन आया है. एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल ने ये तिमाही की रिपोर्ट बुधवार (14 मार्च) को जारी की, जिसमें इस बार इंदौर नंबर वन आया. एसीआई ने कुल पंद्रह एयरपोर्ट्स के नाम घोषित किए जिनमें इंदौर को पहला दर्जा प्राप्त हुआ है.


स्वच्छता में नंबर वन रहने वाला इंदौर अब एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी के मामले में भी बाजी मार ली है. पिछले साल इंदौर एयरपोर्ट इस मामले में दूसरे पायदान पर था. वहीं अब 2024 में इंदौर नंबर वन बना है. इस साल की रिपोर्ट में इंदौर के बाद चेन्नई दूसरे और वाराणसी एयरपोर्ट तीसरे पायदान पर है.


इंदौर एयरपोर्ट को मिली 4.91 रेटिंग 


रिपोर्ट में इस बार इंदौर एयरपोर्ट को 4.91 रेटिंग मिली है, जबकि चेन्नई और वाराणसी दोनों एयरपोर्ट को 4.90 की रेटिंग मिली है. इस सूची में गोवा, विशाखापटनम, त्रिची, रायपुर, भुवनेश्वर, कालीकट, कोलकाता, पुणे, अमृतसर, श्रीनगर, कोयंबटूर और पटना के एयरपोर्ट शामिल थे. इंदौर शहर को 31 मार्च से वाराणसी के साथ हवाई सेवा मिली है. इससे तीर्थयात्रियों के साथ-साथ व्यापार जगत को भी फायदा होगा. इस शेड्यूल में शहर से वाराणसी के लिए सीधी फ्लाइट जुड़ गई है, जबकि राजकोट की फ्लाइट बंद कर दी गई है.


साल में दो बार होता है फ्लाइट शेड्यूल जारी 


डीजीसीए की ओर से साल में दो बार फ्लाइट शेड्यूल जारी किया जाता है. पहला मार्च अंत से अक्टूबर अंत तक है, जिसे ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम कहा जाता है. दूसरा अक्टूबर के अंत से मार्च के अंत तक है, जिसे शीतकालीन कार्यक्रम कहा जाता है. डीजीसीए को एयरलाइंस से प्रस्ताव प्राप्त होते हैं. विभिन्न हवाई मार्गों पर उड़ानें जारी रखना, नई उड़ानें जोड़ना और मौजूदा उड़ानें बंद करना शामिल है.


जिसके आधार पर डीजीसीए प्रस्तावित शेड्यूल जारी करता है और विभिन्न हवाई अड्डों से मंजूरी लेता है और उसके बाद अंतिम शेड्यूल जारी किया जाता है. हाल ही में जारी प्रस्तावित शेड्यूल में इंडिगो ने शहर से वाराणसी के लिए सीधी उड़ान शुरू करने का प्रस्ताव दिया था. यह शेड्यूल 26 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा.


इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने क्या कहा? 


इधर इंदौर सांसद शंकर लालवानी का कहना है कि इंदौर एयरपोर्ट पर सुविधा बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. आने वाले समय में एयरपोर्ट पर यात्रियों को और भी अधिक सुविधाएं मिल पाएंगी. हालांकि अभी इंदौर एयरपोर्ट में अन्य शहरों की अपेक्षा बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं. यात्री सुविधाओं को लेकर लगातार काम किया जा रहा है और बैठक के माध्यम से निर्देश भी दिए जा रहे हैं. जो भी अच्छी व्यवस्थाएं हैं वह सभी यहां पर उपलब्ध हो सके.


क्योंकि इंदौर आर्थिक राजधानी कही जाती है. इसलिए इंदौर से दूसरे शहरों की कनेक्टिविटी सिर्फ एक तौर पर है. इसलिए भी सांसद ने इंदौर की एयरपोर्ट को बेहतर करने पर जोर दिया है. आपको बता दें कि एयरपोर्ट पर इस समय कार्गो की सुविधा भी उपलब्ध है और इस कार्गो सुविधा को और भी अधिक बढ़ाया जा रहा है. वहीं हरी सब्जियों दूध और फलों के लिए भी कार्गो उपलब्ध हो सके इसकी व्यवस्था चल रही है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: इंदौर में पुराने चेहरे पर भरोसा, क्यों शंकर लालवानी पर BJP ने फिर लगाया दांव?