Death due drinking acid: इंदौर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पर एक 6 साल के बच्चे की एसिड पीने से मौत हो गई. दरअसल बच्चा आधी रात को एसिड की बॉटल को पानी समझकर पी गया और 8 दिन के उपचार के बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई.


घरवालों ने बताया कि घटना वाले दिन से पहले दोपहर में ही कॉलोनी में एक व्यक्ति एसिड बेचने आया था उसी से सफाई के लिए बोतल खरीद कर घर में रखी थी जिससे बच्चे ने पानी समझकर पी लिया और उसकी मौत हो गई. 


गलती से एसिड की बोतल को पानी समझकर पी लिया


कल इंदौर में एक ऐसी घटना हुई जिसे हर किसी के दिल को दहला दिया. दरअसल 6 साल के मासूम की एसिड पीने से मौत हो गई. बच्चों ने एसिड की बोतल को पानी की बोतल समझकर पी लिया और एसिड से वह पूरी तरह जल गया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. 


जानकारी देते हुए बाणगंगा पुलिस ने बताया कि बीती रात कैलाश अहिरवार के पुत्र माखन अहिरवार ने गलती से एसिड की बोतल को पानी समझकर पी लिया. एसिड पीने के बाद उसे तुरंत अस्पताल लाया गया लेकिन 8 दिन तक चल उपचार के बाद भी उसे नहीं बचाया जा सका.


रात में प्यास लगी तो उठा था


इधर पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी रचना ने रात में दाल बाटी बनाई थी और माखन अपने पिता के साथ बिस्तर पर ही सो रहा था उसे रात में प्यास लगी तो उठा और पानी पीकर वह मां के पास जाकर सो गया. वहीं देर रात करीब 1:30 बजे उसने फिर पानी मांगा और उसकी मां उठी और उसे पानी दिया और सुला दिया लेकिन रात को 3:00 बजे कूलर के पास रखी एक बोतल उठाकर उसने पानी समझा और पी लिया. 


थोड़ी देर बाद बच्चे को गले में जलन होना शुरू हुई तो उसने मां को उठाया और उसे कहा कि मुझे उल्टी आ रही है. मां बच्चे को बाथरूम में ले गई लेकिन उसे उल्टी में एसिड की बदबू आई तो वह डर गई.  उसने अपने पति को उठाया और कहा कि बच्चे ने एसिड पी लिया है. दोनों देर रात उसे अस्पताल लेकर पहुंचे और करीब 8 दिन तक बच्चे का उपचार भी चला लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. 


दरअसल परिवार ने गली में आने वाले एक व्यक्ति से एसिड की बोतल खरीदी थी और घर में साफ सफाई करने के लिए रखा था लेकिन गलती यह हो गई कि उन्होंने एसिड की बोतल को कूलर के पास रख दिया उन्हें नहीं पता कि बच्चा कब उठा और बोतल से एसिड पी गया. बच्चों के पिता सांवेर रोड इलाके में एक कारखाने में काम करते हैं और उसकी मां कंपनी में नौकरी पर जाती है.


Jabalpur Blast Case: 20 दिन से पुलिस को चकमा दे रहा ब्लास्ट का आरोपी, कबाड़खाने से मिले थे सैन्य बम के खोखे