मध्य प्रदेश के इंदौर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो अभिभावकों को सोचने पर मजबूर कर रहा है कि बच्चों में फोन की लत किस हद तक जा सकता है. दरअसल, इंदौर में एक 13 साल के बच्चे ने अपने जन्मदिन के अगले ही दिन फांसी लगाकर सुसाइड कर ली. बच्चे के इस हैरान करने वाली कदम की वजह भी चौंकाने वाली है. 

दरअसल, बच्चा फोन में फ्री-फायर नाम का एक गेम खेलता था, जिसमें उसकी मां के डेबिट कार्ड से 2800 रुपये कट गए थे. गेम में पैसे हारने के बाद परिजनों के डर से बच्चे ने अपनी जान ले ली. 

भाई को मृत अवस्था में मिला बच्चामामला एमआईजी थाना क्षेत्र के अनुराग नगर में रहने वाले 13 साल के बच्चे का है. वह अपने जन्मदिन के दूसरे दिन ही अपने ही में फांसी के फंदे से लटका मिला. बच्चे के बड़े भाई ने जब उसे इस हालत में पाया तो तुरंत मां और अन्य परिजनों को बुलाया. परिवारवालों ने नाबालिग को नीचे उतारा और फिर तुरंत अस्पताल लेकर गए. हालांकि, तब तक बहुत देर हो गई थी. डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक बच्चे के एक परिजन ने बताया कि वह ज्यादातर मोबाइल में फ्री फायर गेम खेलता था और मां के बैंक अकाउंट से गेम को एड कर रखा था. मां के बैंक अकाउंट से 2800 रुपये डेबिट हो गए थे. बच्चे ने मां को बताया भी था. उसे डर था कि उसके पिता उसे डांटेंगे. इसी डर की वजह से बच्चे ने सुसाइड कर लिया. मृतक बच्चे के पिता का ऑटो पार्ट्स का व्यवसाय है. 

काम में लग गई मां, बच्चे ने कर लिया सुसाइडवहीं, एमआईजी थाने के जांच अधिकारी राजेश जैन ने बताया कि बच्चा 8वीं क्लास में पढ़ता था. ऑनलाइन गेम्स खेलने में कुछ रुपये हार गया होगा, जिसे लेकर मां ने कहा कि बेटा गेम्स क्यों खेलते हो? पैसे हार जाते हो और पढ़ाई करते नहीं हो. इसके बाद मां अपने काम में लग गई. इस बीच बच्चे ने फांसी लगा ली.