गोवा से इंदौर आ रही इंडिगो की उड़ान संख्या 6E813 की सोमवार (21 जुलाई) को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इस फ्लाइट में 140 यात्री सवार थे. लैंडिग गियर में तकनीकी खराबी की पायलट को जानकारी मिली थी. इसके बाद इंदौर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई. इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की ये दो दिनों में दूसरी घटना है.
रविवार को भी हुई थी इंडिया विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
इससे पहले रविवार (20 जुलाई) को हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट इमरजेंसी लैंडिंग से पहले हवा में 40 मिनट से ज्यादा देर तक घूमती रही. हवा में ही विमान में कोई तकनीकी खराबी आ गई जिसके बाद उसे तिरुपति में आपात स्थिति में उतारना पड़ा. विमान में बैठे यात्री बुरी तरह घबरा गए.
पिछले हफ्ते इंडिगो विमान के इंजन में आई थी खराबी
पिछले हफ्ते नई दिल्ली-गोवा इंडिगो विमान को मुंबई में आपात स्थिति में उतारना पड़ा था क्योंकि प्लेन के इंजन में कुछ दिक्कत आ गई थी. 6E6271 को मुंबई डायवर्ट करना पड़ा था.
यात्रियों की एयरलाइन स्टाफ के साथ बहस
रविवार को हैदराबाद जा रहे विमान में आई खराबी और इमजेंसी लैंडिंग के बाद यात्रियों की एयरलाइन स्टाफ के साथ बहस हो गई. एक यात्री ने बताया कि उनसे कहा गया कि प्लेन की एसी काम नही कर रही थी. यात्रियों ने कहा कि विमान रद्द हो जाने की वजह से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
गौरतलब है कि 12 जून को अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रहे एयर इंडिया के प्लेन के क्रैश होने के बाद कई विमानों में तकनीकी खराबी की बात सामने आने लगी हैं. एयर इंडिया का विमान बोइंग ड्रीमलाइनर 787 उड़ान भड़ने के चंद सेकेंड के बाद ही क्रैश हो गया और इस हादसे में 240 लोगों की जान चली गई थी. एक व्यक्ति इस हादसे में सही सलामत बच गया. इस हादसे के बाद से ही विमानों की गुणवत्ता को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.