इंदौर में गणेशोत्सव से पहले भगवान गणेश की ‘आपत्तिजनक’ मूर्तियों का निर्माण कर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में तीन मूर्तिकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
दरअसल, इंदौर के खजराना इलाके के बंगाली चौराहे पर पश्चिम बंगाल के कारीगरों द्वारा कई सालों से आकर गणेश चतुर्थी और नवरात्र में मां दुर्गा की मूर्तियां तैयार की जाती है. हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार शाम को जमकर हंगामा किया गया.
मूर्तिकारों का मुंह किया काला
यहां मूर्ति बनाने वाले कलाकारों के मुंह काले कर दिए और उन्हें लेकर खजराना थाने में कारीगरों के खिलाफ शिकायत दी गई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर तीन कारीगर को गिरफ्तार किया है.
बजरंग दल की ओर से शिकायतकर्ता लक्की अवस्थी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि भगवान गणेश की मूर्ति का निर्माण विधिवत रूप से नहीं किए जाते हैं, मूलस्वरूप से भटकाकर दूसरे स्वरूप में छेड़छाड़ कर कैट वॉक करते हुए दिखाया गया है.
कुछ मूर्ति में महिला को गोद में लिए हुए भगवान गणेश को दर्शाया गया है. जिसे लेकर आपत्ति जताई है, साथ ही मूर्तिकार को लेकर पुलिस के हवाले किया. वहीं आरोप है कि आक्रोश के चलते हिंदू समाज ने मूर्तिकारों को पुलिस थाने ले जाते हुए मुंह काला भी किया है.
मूर्तिकार राजीव पाल ने क्या कहा?वहीं कोलकाता से आए मूर्तिकार राजीव पाल का कहना है कि हम पैंतीस साल से आ रहे हैं रविवार शाम बजरंग दल के कार्यकर्ता आए थे जिन्होंने मूर्ति के आकार को लेकर आपत्ति जताई थी. राजीव का कहना है कि पिछले साल रायपुर में बनी भगवान गणेश की मूर्ति प्रसिद्ध हुई थी. राधा कृष्ण के स्वरूप की जिसे हमारे कस्टमर की डिमांड पर बनाई गई थी.
राजीव पाल ने कहा कि हमारे द्वारा कहा गया जिसे लेकर विवाद है हम उसमें बदलाव कर देंगे लेकिन बजरंग दल नहीं माने हमें पुलिस के हवाले करते हुए थाने के अंदर ही हमारा मुंह करते हुए हम पर केस भी दर्ज करवा दिया जिसे लेकर पुलिस ने हमें गिरफ्तार किया था.
एडशिनल डीसीपी ने बताया पूरा मामला
वहीं एडशिनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि फरियादी बजरंगदल के कार्यकर्ता लक्की अवस्थी द्वारा आवेदन दिया गया था कि बंगाली चौराहे पर कुछ मूर्तिकार हैं उनके द्वारा हिन्दू देवता की विवादास्पद मूर्ति का निर्माण किया गया है. जिससे उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है.
शिकायत के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ खजराना पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत होने के मामले में 299,3(5) की धाराओं में कार्रवाई कर चंद्रपाल, राजीव पाल सहित अनिल पाल को गिरफ्तार किया है. मुंह काला करने की बात सामने आती है तो व जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: MP: छतरपुर में मगरमच्छ का कहर, केन नदी में मछली पकड़ने गए युवक की ली जान, गांव में दहशत