Income Tax Raid in Vidisha: मध्य प्रदेश के विदिशा में आजम खान के करीबी रहे दिवंगत चौधरी मुनव्वर सलीम के घर आज आयकर विभाग ने छापेमारी की. विभाग ने सुबह पांच बजे बड़ा बाजार इलाके में उनके ठिकाने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने जांच पड़ताल शुरू की, जिसमें बड़ी संख्या में यूपी पुलिस लेकर पुलिस जवान भी वहां सशस्त्र रूप से तैनात रहे.


आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी मामले को लेकर आयकर विभाग या किसी अन्य एजेंसी जो उत्तर प्रदेश से जुड़ी हुई है. द्वारा यहां छापामारे की कार्रवाई की गई है. जांच खत्म होने के बाद ही वास्तविक स्थिति सामने आ पाएगी. फिलहाल बताया जा रहा है की बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी दिवंगत चौधरी मुनव्वर सलीम के घर के अंदर और बाहर मौजूद हैं और पड़ताल चल रही है. सूचना है कि उत्तर प्रदेश के भी कई स्थानो पर इसी प्रकार के छापे पड़े हैं. पूर्व राज्यसभा सांसद चौधरी मुनव्वर सलीम आजम खान से नजदीकी माने जाते थे.


कार्रवाई से हड़कंप
राज्यसभा के पूर्व सांसद चौधरी मुनव्वर सलीम के विदिशा स्थित बड़ा बाजार क्षेत्र में जैसे ही सुबह उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश का पुलिस हमला पहुंचा क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है. फिलहाल कार्रवाई के दौरान मीडिया सहित सभी के आने जाने पर रोक लगा रखी है


जॉर्ज फर्नांडिस के करीबी

चौधरी मुनव्वर सलीम समाजवादी पार्टी से जुड़े रघु ठाकुर और जॉर्ज फर्नांडिस के करीबी मानें जाते थे. समाजवादी नेता रघु ठाकुर के प्रयासों से ही मुनव्वर सलीम समाजवादी नेता आजम खान के संपर्क में आए थे. 2022 में बने उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य बने थे.