Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की पवई विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेता अनिल तिवारी ने क्षेत्र की बदहाल सड़कों और स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा व्यवस्था जैसे गंभीर मुद्दों को उठाने के लिए एक अनोखा और प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया. (21 जुलाई) को उन्होंने कीचड़ भरी सड़कों पर दंडवत यात्रा की, जिसमें वे कीचड़ में लेटते हुए आगे बढ़े और अपनी मांगों को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.

अनिल तिवारी ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा

इस दौरान उनके समर्थक उनके जूते हाथ में लेकर उनका उत्साह बढ़ाते रहे और भारत माता की जय के नारे गूंजते रहे. इस प्रदर्शन ने न सिर्फ स्थानीय लोगों का ध्यान खींचा, बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया. यात्रा के अंत में अनिल तिवारी ने प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं जैसे-सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा के समाधान की मांग की गई. ज्ञापन में लिखा था, "धन्यवाद साहब, आमजन अनेक प्रकार की गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं. आपके माध्यम से हम इन समस्याओं के निराकरण की अपेक्षा रखते हैं.

 कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस मौजूद

पवई से कटनी तक की सड़क पिछले 7 सालों से निर्माणाधीन है, जिसके कारण क्षेत्र का व्यापार प्रभावित हो रहा है. बारिश के मौसम में सड़कों पर कीचड़ जमा हो जाता है, जिससे आवागमन मुश्किल हो जाता है. अनिल तिवारी ने कीचड़ में लेटकर इसी समस्या को प्रतीकात्मक रूप से दिखाया.

प्रदर्शन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस मौजूद थी और यह सुनिश्चित किया गया कि यात्रा शांतिपूर्ण रहे और कोई हिंसक घटना या टकराव की खबर नहीं आई. पवई में सड़कों की मरम्मत, स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार और शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए प्रशासन पर दवाब बढ़ गया है. स्थानीय लोग अब ठोस कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें -

Video: और कर ले स्टंट! हीरो बनने के चक्कर में समंदर में उतार दी मर्सिडीज, दलदल में फंसी कार, वीडियो वायरल