मध्यप्रदेश कांग्रेस में वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने आदिवासी समाज के प्रमुख नेता रामू टेकाम को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें पार्टी की मजबूती का अहम स्तंभ बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा कर रामू टेकाम के प्रति अपनी शुभकामनाएं प्रकट कीं.

Continues below advertisement

कमल नाथ ने लिखा, "मध्यप्रदेश आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष और मध्यप्रदेश कांग्रेस के महासचिव रामू टेकाम को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं."

कमल नाथ ने की टेकाम सराहना

Continues below advertisement

इस संदेश के साथ कमल नाथ ने टेकाम की राजनीतिक भूमिका और आदिवासी समाज के हित में उनके निरंतर प्रयासों की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि रामू टेकाम न सिर्फ संगठनात्मक रूप से पार्टी को मजबूत करते हैं, बल्कि राज्य के आदिवासी समुदाय की आवाज को मजबूती से उठाने का कार्य भी करते रहे हैं.

रामू टेकाम वर्तमान में मध्यप्रदेश कांग्रेस के आदिवासी चेहरे के रूप में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. वे संगठन में लंबे समय से विभिन्न पदों पर रहकर अपनी नेतृत्व क्षमता का परिचय दे चुके हैं. उनकी छवि एक जमीनी और संघर्षशील नेता की रही है, जो आदिवासी क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर हमेशा सजग रहते हैं.

कमल नाथ की यह बधाई ऐसे समय में आई है जब पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर प्रदेश में संगठनात्मक तैयारियों में जुटी हुई है. रामू टेकाम जैसे नेताओं की भूमिका इस रणनीति में अहम मानी जा रही है, खासकर आदिवासी बाहुल्य इलाकों में जहां कांग्रेस अपनी जड़ें और मजबूत करना चाहती है.

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस तरह के सार्वजनिक संदेश पार्टी के भीतर एकजुटता का संदेश देने के साथ-साथ कार्यकर्ताओं का मनोबल भी बढ़ाते हैं. रामू टेकाम को शुभकामनाएं देते हुए कमल नाथ ने पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व और जमीनी कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर समन्वय का संकेत भी दिया है.