Madhya Pradesh News: प्यार में चांद-तारे तोड़ लाना तो आपने सुना ही होगा, लेकिन क्या आपने प्यार में टावर पर चढ़ जाना देखा है? अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं एक ऐसी ही घटना के बारे में जो, मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र स्थित गोंदरी गांव से सामने आई है, जहां एक युवक ने मोबाइल टावर पर चढ़कर हंगामा मचा दिया. इस युवक ने प्यार में आहत होकर यह कदम उठाया, जिसके कारण गांव में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय विधायक समेत पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची. हालांकि, युवक को समझाने में दो घंटे का समय लगा और पुलिस ने उसे सुरक्षित नीचे उतारा.

अल्ताफ ने गांववालों और परिवार को धमकी दी  युवक की पहचान 21 साल के अल्ताफ खान के रूप में हुई, जो गोंदरी गांव में रहता है. उसका कहना है कि वह एक युवती से प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है, लेकिन उसका परिवार इस रिश्ते के लिए राजी नहीं है. परिवार की नाराजगी और समाज के दबाव से तंग आकर अल्ताफ ने मंगलवार दोपहर को घर से निकला और गांव के पास स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया. टावर पर चढ़ने के बाद उसने गांववालों और परिवार को धमकी दी कि अगर उसकी शादी उसकी पसंद की युवती से नहीं कराई गई तो वह कूदकर अपनी जान दे देगा.

पुलिस ने दो घंटे तक अल्ताफ से बातचीत की

इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोग, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. शिवपुरी से विधायक भी घटनास्थल पर आए और अल्ताफ को समझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन वह नहीं माना. वह अपनी जिद पर अड़ा रहा और बार-बार जान देने की धमकी देता रहा. पुलिस और प्रशासनिक टीम ने दो घंटे तक अल्ताफ से बातचीत की. आखिरकार, पुलिस ने उसे मनाया और सुरक्षित नीचे उतारा.