MP High Court News: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सीधी के बहुचर्चित पेशाब कांड के आरोपी के खिलाफ एनएसए की कार्यवाही पर राज्य सरकार को जवाब देने के लिए एक सितंबर तक की मोहलत दी है.इस मामले में 16 अगस्त को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ और न्यायमूर्ति विशाल मिश्रा की युगलपीठ के समक्ष सुनवाई हुई. इस दौरान याचिकाकर्ता की ओर से तर्क दिया गया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर एनएसए की कार्रवाई मनमाने तरीके से की गई है. जबकि इसका ठोस वैधानिक आधार मौजूद नहीं था. हाईकोर्ट ने इस तर्क को रिकॉर्ड पर लेकर राज्य शासन को जवाब पेश करने के लिए एक सितंबर तक का समय दे दिया है.


क्या कहना है याचिकाकर्ता का


मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता सीधी निवासी कंचन शुक्ला की ओर से अधिवक्ता अनिरुद्ध मिश्रा ने पक्ष रखा.उन्होंने दलील दी कि याचिकाकर्ता के पति प्रवेश शुक्ला को एनएसए के तहत जेल में बंद कर दिया गया है. प्रवेश का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था. इसलिए एनएसए की कार्रवाई की वैधानिकता चुनौती के योग्य है.यह कार्रवाई संविधान के अनुच्छेद-21 के विपरीत होने के कारण भी अनुचित है. याचिकाकर्ता की ओर से दलील दी गई कि जिस वीडियो के वायरल होने के आधार पर एनएसए लगाया गया, वह तीन साल पुराना है. साल 2020 के वीडियो के कारण किसी प्रकार के दंगे या विवाद की कोई स्थिति निर्मित नहीं हुई थी.


सीधी कांड से गरमाई थी एमपी की राजनीति


यहां बताते चलें कि इसी साल जुलाई में सीधी में आदिवासी शख्स दशमत पर आरोपी प्रवेश शुक्ला द्वारा शराब के नशे में पेशाब करने का वीडियो वायरल होने से मध्य प्रदेश की राजनीति भूचाल आ गया था. मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि जबसे मैंने सीधी की घटना का वीडियो देखा, अंतर्मन अत्यधिक व्याकुल और हृदय पीड़ा से भरा हुआ है.मैं तबसे ही दशमत (पीड़ित) से मिलकर उनका दुःख बांटना चाहता था और यह विश्वास भी दिलाना चाहता था कि उनको न्याय मिलेगा. इसके बाद सीएम चौहान ने दशमत को भोपाल में अपने शासकीय निवास पर बुलाकर जमकर सत्कार किया था.सीएम ने अपने हाथों से दसमत के पैर धोए थे और उन्हें खाना भी खिलाया था.


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ एनएसए की कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा उसके घर पर बुलडोजर भी चला दिया गया था. कांग्रेस ने भी इस मामले पर शिवराज सरकार को जमकर घेरा था.हालांकि, वीडियो 3 साल पुराना था जिसे प्रवेश शुक्ला से रंजिश के चलते किसी ने वायरल कर दिया था.


ये भी पढ़ें


Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश चुनाव के लिए क्या है बीजेपी का A,B,C और D, केंद्रीय नेतृत्व ने कैसी बनाई है योजना